/mayapuri/media/post_banners/d497564fc295d8501255ce9e50add7be0e2712d940aebb08e65cecff897882ae.jpg)
अपनी दमदार कॉमेडी के दम पर सभी के दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। कपिल शर्मा की कॉमेडी के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी पसंद किया जाता है। वहीं कपिल फिल्मों में भी अपना हाथ अजमा चुके है लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नही दिखा पाई थी। इसी बीच एक बार फिर से कपिल शर्मा की फिल्म का ऐलान हुआ है।
/mayapuri/media/post_attachments/7d7af6a1bc57b351f15e8239068f492096ad6dd55d359e94cbdd72a292edfdc0.jpg)
आपको बता दें कि, जानें-मानें कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी साझा की है। वहीं इस फिल्म में दिग्गज फिल्ममेकर नंदिता दास कपिल शर्मा के साथ कोलैबोरेट करने जा रही हैं। कपिल शर्मा इस फिल्म में फूड डिलीवरी का किरदार निभाते नजर आएंगे साथ ही फिल्म में उनके अपोजिट शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी जो कि उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/08cb28811b70a9675568ed52b97eb2b02a7fb8e9a97a3312183485c8f2c66b7b.jpg)
इसी के साथ दिग्गज फिल्ममेकर नंदिता दास ने फिल्म के बारे बात करते हुए कहा- 'इस फिल्म में हम आपको वही दिखाने की कोशिश कर रहे है, जो कि एक आम आदम के नजरिए में छिपा होता है और इसके लिए मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आए है, मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से 'आम आदमी' को रिप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी। वहीं फैंस उनकी इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद काफी उत्साहित हो गए है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)