/mayapuri/media/post_banners/88462ddee0a12c1c4ea13decd791f7418d9d25fc008deb2c54d4d31560607a73.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते है। इसी के साथ करण जौहर 'कॉफी विद करण' के होस्ट भी है जो कि भारत में सबसे लोकप्रिय चैट शो में से एक है। इस चैट शो में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सेलिब्रिटी से लेकर दक्षिण फिल्मी सितारों तक, कई लोगों ने इस प्रसिद्ध शो की शोभा बढ़ाई है।
/mayapuri/media/post_attachments/26d08a241d7395e3ba265d93b246d8b801bf718ae7790992ceca5e88ac8c73d6.jpg)
आपको बता दें कि, करण जौहर का यह शो कॉफी विद करण पिछले दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था। जिसके चलते इसे कुछ समय के लिए ऑफ-एयर कर दिया गया था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि करण जौहर अपने शो के नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, करण मई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी की शूटिंग पूरी करने के बाद अपने चैट शो पर काम शुरू करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/350a349d01af9c4af4add019d73c5d99f4d09065b4e55d05d1ba464d12f0842e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9a8a03fabf2b41470442d53eba38f9038d0ce1d45005f2d2c220b16ac156bbd4.jpg)
वहीं इस शो का प्री-प्रोडक्शन भी जोरों पर है और साथ ही टीम मई मीड से शूटिंग शुरू करेगी। यह शो जून में स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसी के साथ शो ‘कॉफी विद करण’ में अक्षय कुमार, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और कई अन्य सेलेब्स भी दिखाई दे सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a7b314a7ac1bd5c57e48fe6b9feaf1369ee0ffe79307c8643ccc9b6240a40bdb.jpg)
मिशन मजनू के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार रश्मिका मंदाना भी शो में डेब्यू कर सकती हैं। नवविवाहित जोड़े, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी कॉफी विद करण सीजन 7 में अपनी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3a8a3ecd7d322559ce307b55818090fe31992f08494805d208d493b86061ec56.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)