/mayapuri/media/post_banners/9742b7e5b701d9c9ead1cdb551ba46c99e4340647c234eccb518abacc931d0cc.png)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। रोजाना रणबीर- आलिया की शादी से जुड़े अपडेट्स सामने आ रहे है। वहीं 15 अप्रैल के दिन ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। रणबीर आलिया बहुत ही जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी साथ नजर आने वाले है, जो कि इनकी कपल के चौर पर पहली फिल्म होगी। इसी बीच फिल्म का एक टीजर आउट हुआ है।
/mayapuri/media/post_attachments/f1a698c5e96aa852c0acac21762b7601a63ca4a45efb8ce548908832b956837d.png)
आपको बता दें कि, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का एक टीजर शेयर किया है। उन्होंने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं इस टीजर में रणबीर और आलिया काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में रणबीर और आलिया का माथा एक दूसरे से टिका हुआ है, वहीं रणबीर का हाथ आलिया की कमर पर है। साथ ही टीजर के बैकग्राउंड में केसरिया गाना बज रहा है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। ये टीजर काफी खूबसूरत है, जो कि काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साईटेड है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किय़ा जाएगा। वहीं जल्द ही दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसके लिए दोनों परिवारों में तौयारियां भी शुरू हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/9930091becc88076b32a4ac7f2bdc8d60984421ab21ed830a969a8be6c979b79.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)