/mayapuri/media/post_banners/c1ba10f063b10f4c1db8df3fc2932163f52f6a824d2d97890ae678bd64180b0e.jpg)
बहुचर्चित फैशन शो मेट गाला 2022 की शुरुआत हो गई है। इस इवेंट की शुरुआत 2 मई की शाम से हुई है। वहीं इस फेमस फैशन इवेंट में कई बड़े फिल्मी सितारों और फैशन डिजाइनर ने शिरकत की है। इस इवेंट को न्यू यॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम में आयोजित किया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस किम कर्दाशियां वहां पर महफिस लूटती नजर आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/d1e1b6e859d8df9dd947432d9f52e51cc1ba1dcc6791c80b880b009e63d7dc3c.jpg)
आपको बता दें कि, इस इवेंट में सितारों ने अपने हॉट अंदाज से इस शाम को कई ज्यादा खूबसूरत बना दिया है लेकिन सभी की निगाहें किम कर्दाशियां पर आकर टिक गई। किम कर्दाशियां मेट गाला इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थीं और उन्होंने इस दौरान Marilyn Monroe की आइकॉनिक ड्रेस को पहना था जिसमें वो काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही थी। वहीं किम की इस ड्रेस की कीमत करोड़ों में हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/396f42e5936d20444dcadeb859bd5d3d228fd0de15cc1d22adfd36b6e3c7fd3c.jpg)
इसी के साथ एक्ट्रेस के ऑल ओवर लुक की बात की जाए तो, किम कर्दाशियां ने गोल्डन कलर का टाइट स्क्वीज्ड गाउन पहना था, जिसमें उनका फिगर फ्लॉन्ट हो रहा था। वहीं इस गाउन के साथ किम ने व्हाइट कोट कैरी किया हुआ था और ब्लॉन्ड हेयर कलर को स्लीक बन शेप में हेयर लुक बनाया था। इसके अलावा किम ने व्हाइट गोल्ड एंड डायमंड ईयररिंग्स को पेयर अप करके पहना हुआ था। किम की इस लुक में फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे काफी तारीफ मिल रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/2c464fc3ad6017d488c2f38dc49e2adef17f618e94b9da13d3b1df7bde0c986b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)