Advertisment

उदयपुर हवाई अड्डे पर दलेर मेहंदी ने की यूक्रेन से लौट आए छात्रों से मुलाकात, बातचीत के दौरान की पीएम मोदी की भी तारीफ

उदयपुर हवाई अड्डे पर दलेर मेहंदी ने की यूक्रेन से लौट आए छात्रों से मुलाकात, बातचीत के दौरान की पीएम मोदी की भी तारीफ
New Update

यूक्रेन से वापस लौट आए छात्र-छात्राओं से मशहूर पॉप स्टार दलेर मेंहदी ने मुलाकात की. उनसे बातचीत के दौरान दलेर मेहंदी ने ना केवल उनके सुरक्षित आने पर अपनी खुशी जाहिर की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की. सोशल मीडिया पर दलेर मेहंदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे छात्र-छात्राओं के साथ अपने फेमस गाने 'हो जाएगी बल्ले बल्ले' गाते हुए नजर आ रहे हैं और बच्चों का मनोबल भा बढ़ा रहे हैं.

बता दें कि यूक्रेन पर रूस का हमला वहां मौजूद लोगों के मन में खौफ पैदा कर रहा है. इन परिस्थितियों में वहां फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र जब अपने देश भारत लौट कर आए तो परिवार वालों के साथ साथ भारत ने भी अपने बच्चों के लिए राहत की सांस ली। इसी बीच दलेर मेहंदी ने भी बच्चों के सुरक्षित लौट आने पर उदयपुर हाईवे अड्डे पर सभी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। दलेर मेहंदी ने भारतीय छात्रों के साथ बातचीत करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.

publive-image

अपने इंस्टा अकाउंट पर दलेर मेहंदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे युवाओं के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने रूस यूक्रेन क्राइसिस के बीच सभी छात्रों के सुरक्षित अपने वतन लौटने की खुशी में बधाई भी दी है. दलेर मेंहदी ने सरकारी अधिकारियों की प्रशंसा कर अपने देश पर गर्व करने की बात की है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में दलेर मेहंदी कहते हैं 'यूक्रेन में मौजूद भारत के छात्र-छात्राएं उदयपुर सुरक्षित लौट आए हैं. ये हमारे देश के लिए बेहद ही गर्व की बात है और मुझे उम्मीद है कि यूक्रेन में बचे छात्र भी जल्दी ही अपने देश लौट आएंगे. नरेंद्र मोदी ने कमाल कर दिया है.

इस वीडियो में अंत में दलेर मेहंदी अपना सबसे फेमस गाना 'हो जाएगी बल्ले बल्ले' गाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही छात्र-छात्राएं भी उनके साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

भारत में ऑपरेशन गंगा हो रहा है, जिसके तहत अगले तीन दिनों में यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 26 उड़ानें संचालित की जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अभी भी यूक्रेन में कुल 18,000 छात्र फंसे हुए हैं। जबकि विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंघला ने मंगलवार को ये जानकारी दी है कि अब तक करीब 12,000 भारतीयों को निकाला जा चुका है।

#Daler Mehndi #King of Pop Daler Mehndi #Lauds PM Modi For Rescue #Ukraine At Udaipur Airport
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe