छत पर नई दुल्हन श्रीमती आलिया भट्ट कपूर को चूम लिया पति रणबीर कपूर ने फिर जब नीचे उतरे तो अपनी दुल्हनिया को गोद में उठा कर उड़ गए और देखती रह गई दुनिया।

New Update
छत पर नई दुल्हन श्रीमती आलिया भट्ट कपूर को चूम लिया पति रणबीर कपूर ने फिर जब नीचे उतरे तो अपनी दुल्हनिया को गोद में उठा कर उड़ गए और देखती रह गई दुनिया।

-सुलेना मजुमदार अरोरा

परी सी सुन्दर और नाजुक आलिया भट्ट और राजकुमार की तरह  सजीले रणबीर कपूर की प्रेम कथा की नई शुरुआत कुछ इस धूमधाम और जाग जमाल के साथ होगी इसका अंदाजा सबको तब चल ही गया था जब पिछले साल लॉक डाउन के चलते, अप्रैल में होने वाली शादी को रणबीर कपूर ने तुरंत पोस्टपॉन कर दिया क्योंकि कपूर खानदान के इस पीढ़ी के अंतिम चराग की शादी धूमधाम से होनी थी जो लॉक डाउन के कारण सम्भव नहीं था। अब देर आए, दुरुस्त आए के तर्ज पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी भले ही सही मायने में एक बिग फैट पंजाबी शादी नहीं थी लेकिन फिर भी जितनी धूमधाम से रालिया का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ वो आज के कोरोना काल में किसी आईकॉनिक शादी से कम नहीं थी जो अपनी शबाब में जितना जग ज़ाहिर हुआ उतना ही सात पर्दों में पोशीदा भी रहा। पिछले चार दिनों से, रणबीर के बांद्रा, पाली हिल स्थित निवास 'वास्तु' अपार्टमेंट के आगे मीडिया, पैपराज़ी, फैंस का जो भीड़ भड़क्का लगा हुआ था, वो चौदह अप्रैल को, शाम ढलने और शादी समारोह पूरी तरह सम्पन्न होने के बाद, रात साढ़े आठ बजे के आसपास, नए नवेले जोड़े द्वारा बाहर आकर दर्शन  देने के पश्चात, धीरे धीरे छंटने लगा। एक सुंदर स्वप्न और एक खूबसूरत फ़िल्म की तरह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी, अपने जलवों और सम्पूर्ण रस्म ओ रिवाजों के साथ एक यादगार समारोह बन गया। रणबीर की नवनिर्मित बंगले 'न्यू कृष्णराज' से लेकर 'आरके हाउस' और चेंबूर स्थित 'आर के स्टूडियो' से लेकर रणबीर की नवीनतम पाली हिल फ्लैट 'वास्तु' तक जिस तरह से सजावट और लाइटिंग की  जगमगाहट की गई थी, वो बॉलीवुड शदियों के इतिहास में सदा के लिए अंकित हो गई ।

publive-image

publive-image

सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधों को भी इस ठाट से  सजाया गया था, जैसे किसी राजा की सवारी निकलने वाली हो, और यह सच ही तो था,  रणबीर की बारात जब न्यू कृष्णराज बंगले से होते हुए रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट तक निकली तो वो किसी राजकुमार के बारात से कम नहीं लग रही थी। मीडिया की नज़रो से बचकर ही सही, लेकिन कपूर खानदान के सारे परंपरागत रस्में, रीति रिवाज, पूर्ण संस्कार और सावधानी के साथ पालन किया गया।शादी से पहले आलिया भट्ट ने भी मनाई अपने जीवन की आखिरी कुँआरी पार्टी और उधर रणबीर ने भी खूब जमाया रंग अपने जीवन की उस आखिरी बैचलर्स जमघट में। मेहमानों का ताँता तो दो दिनों से लगा हुआ ही था जिनकी एक झलक पाने के लिए 'वास्तु' अपार्टमेंट के सामने, फैंस की भीड़ लगी रही, परंतु जितनी बड़ी संख्या में बॉलीवुड सुपर स्टार्स की आशा की थी, उतनी बड़ी संख्या में किसी को ना देखकर लोग निराश जरूर दिखे। लेकिन जल्द  ही, दो तीन दिनों में जो भव्य रिसेप्शन रखा जायेगा, ताज में या वास्तु में ही, तो उस वक्त बॉलीवुड के चोटी के स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान यानि सारे स्टार्स, सुपर स्टार्स, सभी चोटी के निर्माता निर्देशक, गायक, संगीतकार सबको निमन्त्रित किया जाएगा और तब फैन्स की सारी तम्मानाएं शायद पूरी होगी। लेकिन शादी पर तो कपूर और भट्ट परिवार ने सिर्फ बहुत करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही निमंत्रित किया था जैसे करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, बबीता, नीला देवी,  श्वेता बच्चन नंदा, निखिल नन्दा, निताशा  नंदा, नव्या नवेली नंदा, लव रंजन, कुनाल कपूर, अर्जुन कपूर, करन जौहर (जिन्होंने आलिया को बेटी माना) अयन मुखर्जी (जो रणबीर कपूर का बेस्ट फ्रेंड है) आकाश अम्बानी, श्लोका अंबानी, आदर जैन, अरमान जैन, रिद्धिमा कपूर साहनी, संजय दत्त, पूजा भट्ट, शाहीन भट्ट, संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, वरुण धवन, मसाबा गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन और इनमें से अधिकतर मेहमान जो आए वो कार से उतरते ही सरपट उस विशाल खुल जा सिमसिम नुमा गेट में घुस कर गायब हो गए और मीडिया तथा फैंस बस हाथ मलते रह गए। इस गेट के अंदर सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा था जिनकी कलाई पर एक विशेष बैंड बांधी गई थी और उस पर तुर्रा यह कि उन सभी आगंतुकों के मोबाइल के कैमरों पर एक ऐसा जादुई टेप का टुकड़ा चिपकाया जा रहा था जो कुछ घन्टों तक निकाला नहीं जा सकता था।

publive-image

ऐसा इसलिये ताकि कोई शादी के कार्यक्रम का वीडियो बना कर लीक ना कर दे। जो रीचुएल्स तेरह अप्रैल से शुरू हुआ वो चौदह अप्रैल को दिन भर चलता रहा। मुंबई के पाली हिल बांद्रा क्षेत्र के वास्तु अपार्टमेंट में सिलसिलेवार तरीके से एक एक करके  रस्मों रिवाजों, गणेश पूजा, स्व. ऋषि कपूर (दूल्हे के पिता) तथा कपूर खानदान में प्रत्येक दिवंगत के लिए पित्र पूजा,  मेहंदी, लेडीज संगीत, सगाई, हल्दी, कलीरे, फेटा बांधने का रस्म, नाच, गाना, ढोल, ताशे, नगाड़ा के साथ सब कुछ जिस परंपरागत तरीके से संपूर्ण किया गया वो कपूर खानदान के ओरिजिनल शोमैन, यानी राज कपूर के शोमैनशिप को सुनहरे और गहरे अक्षरों में रेखांकित करने के लिए काफी था। हालाँकि वास्तु अपार्टमेंट के अंदर क्या क्या चल रहा था इसकी भनक, सुबह से कड़ी धूप में खड़ी मीडिया वालों को कानोकान नहीं लगने दिया जा रहा था लेकिन कपूर परंपरा के अनुसार मिडिया वालों को भूखा भी नहीं रखा गया और उन्हें समय समय पर शर्बत, नाश्ता और मिठाइयां भी बांटी गई। दुल्हन आलिया के नर्म नाजुक गोरे गोरे हाथों और पाँव में सुंदर सी मेहंदी के नक्काशे सजे तो ननन्द करीना कपूर खान ने उसकी तस्वीर उतारकर पोस्ट कर दिया, शादी के समय आलिया ने सब्यसाँची द्वारा डिजाइन की गई  आइवरी लहँगा चोली पहनी, गले में भारी डाइमंड से भरा गोल्ड चोकर, माथे पर माथा पट्टी,  लंबे झूलते कानों की बालियाँ और डिजाइनर  चूडियाँ, चूड़े पहन रखी थी जबकि रणबीर ने भी सब्य साँची कृत सिल्क आइवरी शेरवानी , लेयर्ड नेक पीस, सफ़ेद ऑर्गेन्ज़ा स्टोन स्टडेड साफा और ज़री मारोरी एम्ब्रॉयडरी शॉल पहनी थी। आलिया की मॉम सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट भी अपने बेस्ट सज धज में दिखे तो सासू माँ नीतू कपूर भी खूब सुंदर साड़ी में नज़र आईं। उन्होंने भी अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर के नाम की मेहंदी लगाई जिसने सबको इमोशनल कर दिया।  ऋषि कपूर ने अपने एकलौते बेटे रणबीर के लिए कमोवेश ऐसी ही शादी का सपना संजोया था जिसे नीतू कपूर और रणबीर ने सच करके दिखाया। ऋषि के जीवित रहते-रहते ही नीतू और ऋषि ने आलिया को बहु रूप में स्वीकार कर लिया था। नीतू ने अपने बेटे और भावी बहु के बारे में कहा भी था, 'मैं दोनों को बहुत प्यार करती हूँ, दोनों अमेजिंग ह्यूमन बीइंग हैं। दोनों एक दूसरे को बड़ी ख़ूबसूरती से कम्प्लीमेंट करतें हैं, उन दोनों की जोड़ी खूब सुंदर है। मैं बस चाहती हूँ कि सब सही तरीके से हो जाए।'

publive-image

आलिया और रणबीर की प्रेम कहानी तो इस वास्तु फ्लैट में पिछले पाँच सालों से जवां हो रही थी, इसी फ्लैट के टेरेस पर कितनी शामें इन दो लव बर्ड्स ने चांद और सितारों को साक्षी मान कर बिताया है जहां आज इस प्रेमी जोड़े ने बाकायदा पति पत्नी के सात फेरे लेकर  एक दूसरे को चूमा और गले लगाया और इस बार चांद सितारों के साथ दुनिया भी साक्षी बनी। तब जाकर दुनिया को यकीन हो गया कि अब **आलिया रणबीर **की प्रेम कहानी, रणबीर के बंगले 'नया कृष्णाराज' से शुरू होकर 'वास्तु' में फलने फूलने के लिए तैयार है और आलिया आखिर बन गई रणबीर की दुल्हनिया और रणबीर ने भी चख ली शादी  की बर्फी (लड्डू)। हनीमून के लिए यह खूबसूरत जोड़ी के साउथ अफ्रीका जाने की बातें उठ रही थी लेकिन ख़बरों की माने तो वे शायद हिमाचल प्रदेश जाएंगे हनिमून मनाने जहां उनकी एक फिल्म की शूटिंग भी रखी गई है। तो क्या आलिया शादी के बाद भी फ़िल्मों में काम करेगी? कपूर खानदान की बेटियाँ करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने तो शादी के बाद भी फ़िल्मों में काम करना जारी रखा था, जबकि कपूर खानदान की बहुओं ने शादी के बाद फ़िल्मों को धीरे धीरे अलविदा कह दिया जैसे बबीता, नीतू सिंह, तो क्या कपूर खानदान की सबसे छोटी बहु आलिया भट्ट कपूर भी अब शादी के बाद फ़िल्में त्याग देंगी? इसका फ़िलहाल यही जवाब मिला कि आलिया शादी के बाद फ़िल्मों में काम करना अभी नहीं छोड़ेगी। जब कोई नई जिम्मेदारी आ जाएगी तब छोड़ेगी। शादी से पहले संजय दत्त ने रणबीर के कानों में  शादी को लेकर कुछ नसीहतें दी थी कि शादी में पति पत्नी दोनों को बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ता है।

publive-image
आलू (आलिया) और रणबीर की यह प्रेम कहानी तो दरअसल कब के शुरू हो चुकी थी। आलिया तो रणबीर की तब से फैन थी जब वो सिर्फ ग्यारह साल की थी और रणबीर इक्कीस साल का था। आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन देने आई थी जहां रणबीर असिस्टेंट डाइरेक्टर के रूप में काम कर रहा था। उसी पहली नजर में आलिया का दिल रणबीर के लिए धड़का था। फिर जब 2014 में आलिया बॉलीवुड में कदम रख चुकी तो टीवी पर  'कॉफ़ी विद करण' शो के दौरान जब करण जौहर ने आलिया से पूछा था कि वो किसे चाहती है तो आलिया ने तुरंत रणबीर का नाम ले लिया था और उससे शादी की इच्छा भी जाहिर की थी और करण ने उसी वक़्त फोन लगा कर आलिया से रणबीर की बात करा दी थी और वो बात जो उस दिन शुरू हुई थी वो दूर तक चली, शुरू शुरू में सबकी नजरों से बच बचाकर यह प्यार परवान चढ़ता रहा, दोनों जब अयन मुखर्जी कृत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बतौर नायक नायिका काम करने लगे तो उनका प्यार लाख छुपाए ना छुप सका और फिर 2018 में सोनम कपूर की शादी के दौरान रणबीर और आलिया ने एक जोड़ी के रूप में वहाँ हाथों में हाथ डाले आकर यह ऑफिशियल अनाउंस कर दिया कि वे प्रेमी प्रेमिका हैं। फिर तो दोनों हर पार्टी, कॉन्सर्ट, हॉलिडेज में साथ साथ रहे, 'वास्तु अपार्टमेंट', उनके इसी गहरे प्यार और ज़बर्दस्त रोमांस का मूक साक्षी बना रहा। शादी से कुछ समय पहले, हाल ही में रणबीर के जन्मदिन पर दोनों राजस्थान भी घूम कर आए थे। आलिया की माँ मशहूर अभिनेत्री सोनी राजदान और पिता सुप्रसिध्द निर्माता निर्देशक महेश भट्ट को जब इस प्रेम कहानी की ख़बर लगी तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई, रणबीर के माता पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी राजी हो गए तो बस फिर इन  लव बर्ड्स की उड़ान को कौन रोक सकता था?

publive-image
आगे चलकर जब प्यार दोनों तरफ से पक्की हो गई तो आलिया ने इसे जगजाहिर करते हुए कहा था,'मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूँ, हाँ, मुझे रणबीर से गहरा प्यार है और मैं बहुत खुश हूँ, जब प्यार किया तो डरना क्या, मुझे अपने रिलेशनशिप पर भरोसा है, मैं रणबीर से बहुत प्यार करती हूँ और उनके साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं, तभी तो इतने वर्षो से हम डेट कर रहे हैं।' उधर रणबीर ने भी आलिया के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा था,' प्यार करना दुनिया की सबसे बड़ी नेमत है। प्यार में डूबे व्यक्ति को पानी भी शर्बत जैसा लगता है।'
शादी के उपलक्ष्य में रणबीर के बेस्ट फ्रेंड 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयन मुखर्जी ने तोहफे के रूप में उन्हें उनकी इस फिल्म का एक रोमांटिक गीत 'केसरिया' की झलकी भी पेश की और आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर ने इस खूबसूरत विवाह समारोह में भाग लेने के अपने सुन्दर अनुभव को शेयर करते हुए लिखा, 'इस तरह के सुन्दर दिन के लिए ही हम सब जीतें है, जहां परिवार, प्यार और सम्पूर्ण इमोशन का अद्भुत मिश्रण है, मैं वाकई अभिभूत हूँ और मेरा दिल प्यार से भरा हुआ है, मेरी प्यारी आलिया, यह एक बेहद सुन्दर जीवन का कदम है और मेरा प्यार और आशीर्वाद हर वक्त हर जगह तुम्हारे साथ है। रणबीर, मै तुम्हें प्यार करता हूँ, आज और जीवन भर। अब तुम मेरे दामाद बन गए हों, बधाई हो और आने वाले कई दशकों खुशियाँ मुबारक हो। ' और इस तरह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी का एक और सुखद अध्याय शुरू हुआ। मायापुरी परिवार की ओर से इस नव दंपत्ति को बहुत बहुत बधाई।

publive-image

Latest Stories