जानिए दिल्ली की 5 ऐसी जगह जहां ख़ास बन सकता है आपका Christmas और New Year

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Places to Celebrate Christmas and New Year 2022

साल के अंत में क्रिसमस और न्यू-ईयर का मौका हो और आउटिंग की बात न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. अब कुछ भी कहो, साल के अंत में लोग इन फेस्टिव वाइब्स का इंतज़ार तो ज़ोरो शोरो से करते हैं. न्यू ईयर और क्रिसमस विदेशों  के साथ-साथ अब भारत में भी उतने ही उत्साह से मनाया जाता है जैसे की बाहर के अन्य देशो में मनाया जाता है. अब ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे भला घूमने जाए तो जाए कहां! आपकी इस समस्या का हल हम लाए है. 

जानिए दिल्ली/ दिल्ली NCR की 5 ऐसी जगह जहां ख़ास बन सकता है आपका क्रिसमस और न्यू ईयर -

1. Visit to Select City Walk : साकेत के मशहूर मॉल Select City Walk में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर कई खास तैयारियां की जाती हैं. इन खास तैयारियों में कई तरह की एक्टिविटीज़, गेम्स और कम्पीटीशन्स भी लोगों के मनोरंजन के लिए रखे जाते है. इसके साथ ही आप लोगों के लिए साकेत के इस मॉल में क्रिसमस और न्यू ईयर की डेकोरेशन भी देखने लायक होगी जो आप अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है. खास तौर पर बात करें बच्चों  की तो उनके लिए भी Select City Walk में कई तैयारी की गई हैं. 

Location: A-3, Saket District Centre, District Centre, Sector 6, Pushp Vihar, New Delhi, Delhi 110017  

2. Visit to Sacred Heart Cathedral Church : ये चर्च दिल्ली का सबसे पुराने चर्च में से एक है जिसकी काफ़ी मान्यता भी है. अगर क्रिसमस के दिन की ही बात करें तो आपको शायद इस चर्च में पैर रखने तक की जगह न मिले लेकिन क्रिसमस के खास मौके पर एक बार यहां जाना तो बनता ही है, क्योंकि दिल्ली में जो रौनक आपको कनॉट प्लेस के दिल में बसे इस चर्च में देखने को मिलेगी वो आपको कभी कही और नहीं मिलेगी. 

Location: 1, Ashok Place, Near Gole Dak Khana, New Delhi  

3. German Christmas Mela : क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में कई जगह लोगों के लिए स्पेशल अरेंजमेंट भी किए जाते है जहां लोगों के लिए ट्रेड फेयर और स्पेशल क्रिसमस मार्केट्स का आयोजन किया जाता है, ऐसा ही है जर्मन क्रिसमस मेला जो जोरबाग के पास स्तिथ जर्मन हाउस में आयोजित किया जाता है. इस मेले में आपको हर तरह की क्रिसमस और न्यू ईयर पर अपना घर सजाने से जुड़ी चीज़े मिल जाएंगी. German Christmas मेले की ख़ास बात ये है कि आपको यहां तरह तरह के प्लम केक भी खाने को मिल जाएंगे और तो और आपको इंडिया की सबसे बड़ी क्रिसमस ट्री देखने को मिलेगी जो जर्मन क्रिसमस मेले का खास अट्रैक्शन माना जाता है. 

Location: German House, Nyaya Marg, Block F, Diplomatic Enclave, Malcha, New Delhi, Delhi 110021

4. Visit to St. James' Church : सेंट जेम्स चर्च दिल्ली के सबसे पुराने चर्च में से एक है जो कश्मीरी गेट के पास स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यह चर्च वेनिस के चर्चों की नकल करता है. सेंट जेम्स चर्च को स्किनर चर्च के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इसे महान कर्नल जेम्स स्किनर द्वारा बनाया गया था, जो भारत में एक एंग्लो-इंडियन सैन्य साहसी थे. क्रिसमस के मौके पर इस चर्च में आपको एक अलग रौनक दिखेगी जो आपके क्रिसमस को और भी ख़ास बना देगी. 

Location: Lothian Rd, Kashmere Gate, Delhi, 110006

5. Ambience Mall : दिसंबर के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर मॉल्स में एक अलग चमक देखी जाती है. वही एंबियंस मॉल में भी आपको इस बार बहुत कुछ अलग अनुभव करने को मिलेगा. इस साल आप अगर एंबियंस मॉल जाने का सोच रहे हैं तो ये तो तय है कि आप क्रिसमस वाइब्स का मज़ा बेहतरीन तरीके से उठा पाएंगे. आपको बता दे, मॉल को हर साल एक नई थीम के साथ सजाया जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों  तक के लिए  एंबियंस मॉल में गेम्स आयोजित किये जाते है ताकी साल के इस फेस्टिव सीजन को लोग खुलकर एन्जॉय कर पाए. 

Location: 2, Nelson Mandela Marg, Ambience Island, Vasant Kunj II, Vasant Kunj, New Delhi, Delhi 110070

Latest Stories