Advertisment

जानें-मानें शैफ विकास खन्ना की बहन राधा खन्ना का हुआ निधन

New Update
जानें-मानें शैफ विकास खन्ना की बहन राधा खन्ना का हुआ निधन

मशहूर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। शेफ विकास खन्ना की बहन राधा खन्ना ने इस दुनिया को हमेशे के लिए अलविदा कह दिया है। सोमवार के दिन राधा खन्ना का निधन हुआ है।  वहीं शैफ विकास ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की है और उन्हें अपना सोलमेट बताया है। इसी के साथ विकास खन्ना ने उनका वीडियो भी शेयर किया है।

Advertisment

आपको बता दें कि, विकास खन्ना ने इस बात की जानकारी दी कि, वो अपनी बहन राधा के साथ बहुत ही जल्द वाराणसी जाने वाले थे और उनको किडनी डोनेट करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। शेफ विकास खन्ना की बहन राधा का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते हुआ है। सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना की बहन राधा के निधन पर उनके इंडस्ट्री के साथियों समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है।

इसी के साथ शैफ विकास खन्ना ने पोस्ट करते हुए लिखा- मेरी सोलमेट मेरी बहन मुझे आज छोड़कर चली गई, उन्होंने कई सालों तक Lupus, aHUS, renal failure से एक चैम्पियन की तरह लड़ाई लड़ी है, लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते आज उनका निधन हो गया, लव यू राधा।

publive-image

Advertisment
Latest Stories