चार्ली चैपलिन की डेथ एनिवर्सरी पर जाने उनके फेमस कथन By Muskan Manchanda 09 Apr 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर चार्ली चैपलिन आज दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। चार्ली हम सबके बीच अपनी एक ऐसी पहचान बना के गए है जिसे कभी कोई भुला नही सकता। उनका नाम जुबां पर आते ही सभी के चेहरों पर एक मुस्कान आ जाती है। चार्ली आज भले ही इस दुनिया में नही है लेकिन उनका अंदाज और उनकी कॉमेडी आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। वहीं आज के दिन चार्ली चैपलिन इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे। चार्ली के कुछ डायलॉग ऐसे है जो कि काफी मशहूर है। चलिए बताते है आपको उन कथनों के बारे में। इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है, हमारी मुसीबतें भी नहीं। मुझे बारिश में घूमना पसंद है, क्योंकि कोई उसमे कोई मेरे आसू नही देख सकता। हमारी जिंदगी का वो दिन सबसे बेकार होता है, जिस दिन हम हंसते नही है। जीवन में आपके पास जो कुछ भी है उसका आनंद लो और मुस्कुराते रहो। यदि आप तनाव महसूस करते हैं,अपने आप को एक ब्रेक दें । एक अच्छा दोस्त एक अच्छी दवा के बराबर है, वैसे ही एक अच्छा ग्रुप पूरे मेडिकल के बराबर है। ये जिवन दोबारा नही मिलेगा, इसे एन्जॉय करो। #charlie chaplin #Charlie Chaplin death anniversary हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article