बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर बप्पी लहिरी का निधन हो गया है। वहीं उन्होंने मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे आखिरी सांस ली है। बप्पी का निधन 69 वर्ष में हुआ है। बप्पी दा के निधन के खबर आने के बाद से ही बॉलीवुड में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं बप्पी लहरी बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा थे जिन्होंने अपने पूरे करियर में खूब नाम और शोहरत कमाई थी।
आपको बता दें कि, दिग्गज गायक बप्पी लहरी आज हमारे बीच नही है लेकिन वो अपने पीछे काफी प्रॉपर्टी छोड़ गए है। वहीं बप्पी लहरी अपने परिवार के लोगों के लिए करीब 22 करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गए हैं। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री को बप्पी दा ने कई यादगार गीत दिए है और अपने हर गीत के वो 8 से 10 लाख रुपए फीस लेते थे और उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे महंगे गायकों में की जाती थी।
वहीं दिग्गज गायक बप्पी लहरी बहुत से स्टेज शोज भी किया करते थे जिसकी वो 20 से 25 लाख रुपए फीस लेते थे। इसी के साथ बप्पी दा सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी में गिने जाते थे। उन्होने साल 2001 में मुंबई में अपना घर खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ है। साथ ही बप्पी दा को मंहगी गाड़ियों का भी बहुत शौक था जिसमें उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी और एक टेस्ला एक्स सहित पांच और महंगी गाड़ियां थी।