/mayapuri/media/post_banners/af4f1aa612f3736415daccb24dac796ab0c334929c4482257338cd26b37a8d79.jpg)
शरारतों का पिटारा खोल कर, एक दूसरे को थोड़ा सा बुद्धू बनाने का दिन है फर्स्ट अप्रैल। पूरी दुनिया में इस दिन सभी एक दूसरे की टांग खींचने में लग जाते हैं। इस मस्ती में आम और खास सभी तरह के लोग शामिल होते हैं। हमारे बॉलीवुड में तो मस्ती और खुशियों भरी शरारतों की हमेशा बाहर लगी रहती है। चलिए बॉलीवुड के इन सितारों से मिलकर अप्रैल फूल की यादों को फिर से ताजा करें:--
रानी मुखर्जी
मैं पहले से ही बहुत अलर्ट रहती हूं इस दिन। सच बताऊं तो मैं इतना सावधान रहती हूं कि अगर किसी ने कोई सही बात भी की तो मैं उस दिन तो उसे नहीं मानती। इसलिए कोई मुझे अप्रैल फूल नहीं बना पाया। अलबत्ता मेरे भाई ने कई बार मेरी टांग खींचने की कोशिश की लेकिन नहीं खींच पाया। बचपन में मैं भी इस शरारत में शामिल हुआ करती थी पर अब नहीं होती।
Rani Mukerjiअमिताभ बच्चन
अमिताभ सर चेहरे से बड़े गंभीर नजर आते हैं पर शरारतों में उनकी कोई सानी नही। एकदम पोकर फेस्ड रह कर, कब क्या मस्ती कर गुजरते हैं यह कोई नहीं जान सकता और जब फर्स्ट अप्रैल की बात हो तब तो जैसे शरारत और मस्ती का उन्हें हक ही मिल जाता है। एक बार फर्स्ट अप्रैल के दिन उन्होंने अपने करोड़ों फैंस को कह दिया कि वे अब अपने ऑनलाइन फैंस के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं, वे नाराज है उनसे। इस बात पर उनके फैंस में खूब हाय तौबा मच गई, सारा दिन ऐसे ही शिकवे शिकायतों में गुजर गया तब अमिताभ बच्चन ने शाम के समय अपने सारे फैंस को फर्स्ट अप्रैल की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सब ठीक-ठाक है, वो सिर्फ मस्ती थी, डोंट वरी।
Amitabh Bachchanअक्षय कुमार
शरारत मास्टर हैं अक्षय कुमार। वे घर पर भी और सेट पर भी हमेशा हंसते और हंसाते रहते हैं। अप्रैल फूल के दिन तो वे सुबह से ही इसी फिराक में लगे रहते हैं कि किस की टांग खींची जाए। एक बार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने विद्या बालन को फोन करके बताया कि वो एक विदेशी पत्रकार है और उनका फोन पर इंटरव्यू लेना चाहते हैं,इस पर खुशी खुशी विधा ने अक्षय के हर सवाल का जवाब दिया। उधर अक्षय ने फोन स्पीकर पर रखकर शूटिंग यूनिट वालों को विद्या का इंटरव्यू सुनाया। बाद में जब विद्या को अजय की शरारत का पता चला तो वह खुद भी हंस पड़ी और कहा 'अभी अाप भी तैयार रहना, आज आपकी बारी थी हंसने की कल मेरी बारी होगी।
Akshay kumarविद्या बालन
विद्या भी कम नहीं टांग खींचने में। वह भी फर्स्ट अप्रैल के दिन ताक में लगी रहती है कि कौन उनके जाल में फंसे। एक बार उन्होंने तुषार कपूर को अपने जाल में फंसा ही लिया, फिल्म के दृश्य में तुषार की आंखों में पट्टी बांधकर उसके हाथों में कुछ सामान पकड़ाने का दृश्य था। शॉट ओके होने के बावजूद विधा उन्हें सामान पकड़ाती चली गई। आंखें बंद होने के कारण तुषार समझ नहीं पाया कि शॉट ओके हो चुका है और विद्या ने होंठों पर उंगली रख कर सब को खामोश रहने का संकेत कर दिया था। बाद में जब सब हंस पड़े तब तुषार को बात समझ में आई।
Vidya Balanशाहरुख खान
अप्रैल फूल के दिन शाहरुख बड़ा चौकन्ना रहता है,खासकर अपनी पत्नी गौरी से, क्योंकि वर्षों पहले, जब उनकी शादी भी नहीं हुई थी और गौरी के उनका रोमांस चल रहा था तब एक बार फर्स्ट अप्रैल की सुबह गौरी ने उन्हें फोन करके कहा कि वह उसी रेस्तरां में मिलने आ जाए जहां वे दोनों अक्सर मिलते रहते थे, शाहरुख ठीक टाइम पर पहुंच गए थे लेकिन गौरी नदारत थी। घंटों इंतजार करने और चार कप चाय तथा चार बोतल कोला अकेले बैठ कर पीने के बाद जब शाहरुख निराश होकर घर लौटे तो वहां फूलों के गुच्छों के साथ उन्हें गौरी का लिखा एक लेटर मिला 'हैप्पी अप्रैल फूल्स डे'।
Shah Rukh Khanअजय देवगन
अजय भी बड़े शरारती है और अप्रैल फूल के दिन तो खासकर उनके कलीग्स उनसे बचकर रहते हैं। एक बार शादी से पहले वे आमिर खान, काजोल और जूही के साथ समुंदर किनारे शूटिंग कर रहे थे। शॉट खत्म होने के बाद दोनों नायिकाएं अपने वैन में जाकर बैठ गई। उधर अजय ने आमिर को साथ लिया और दोनों ने काजोल और जूही के लिए दो खूबसूरत गिफ्ट पैकेट तैयार किए और बड़ी भोली सूरत बनाकर दोनों को सरप्राइज गिफ्ट भेंट कर दिया। जब खुशी से दोनों नायिकाओं ने गिफ्ट्स खोले तो उसमें समुंदर किनारे पड़े मूंगफली के छिलके, संतरे के छिलके,चॉकलेट रैपर, नारियल के छिलके और टूटी-फूटी सीपियाँ देखकर गुस्से से आमिर और अजय के पीछे दौड़ी लेकिन तब तक दोनों 'अप्रैल फूल, अप्रैल फूल' कहते हुए भाग गए।
Ajay Devganआमिर खान
आमिर खान का तो कहना ही क्या, वे तो सिर्फ अप्रैल फूल के दिन ही नहीं किसी भी दिन, किसी को भी अपनी शरारत के लपेटे में लपेट लेते हैं, जिस तरह से जूही और काजोल को उन्होंने अप्रैल फूल बनाया था, उसी तरह माधुरी को भी झांसे में डाल दिया था फर्स्ट अप्रैल के दिन। उन दिनों फिल्म 'दिल' की शूटिंग चल रही थी। आमिर खान ने एक ऐसी सीटी माधुरी के कुर्सी के गद्दे के नीचे छुपा दिया जो दबते ही 'पौं' की आवाज निकलती थी। जैसे ही माधुरी उस पर बैठी सीटी बजी 'पौं'। माधुरी घबराकर उछल पड़ी, इधर उधर देखा, फिर वापस बैठ गई बैठते ही फिर से सिटी बजी 'पौं' और माधुरी शर्म से लाल हो गई, उधर आमिर और यूनिट मेंबर्स ने जोरदार हंसी के साथ 'अप्रैल फूल' कहा तो माधुरी भी साथ में ठहाका लगा कर हंस पड़ी।
Aamir khanसोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी अजय देवगन के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। अजय ने लंच के दौरान दो स्टील के डब्बे निकालें और उनमें से एक डब्बे से गाजर का हलवा निकाल कर खाने लगे। उन्होंने दूसरा डिब्बा सोनाक्षी के आगे करते हुए कहा 'खाओ खाओ', सोनाक्षी ने जरा सा हलवा लिया तो अजय ने कहा, 'इतने में क्या होगा, स्पून भर कर खाओ तो मजा आए।' सोनाक्षी ने बड़ा सा चम्मच भरकर हलवा जैसे ही मुंह में डाला तो 'थू थू करते हुए सारा हलवा थूक दिया और बोली 'बापरे, पाउडर लाल मिर्च का अचार ??' तब अजय ने उन्हें पानी पिलाते हुए कहा 'अप्रैल फूल डब्बा गुल' और उसके बाद अपने डब्बे का सारा हलवा ( जो सचमुच गाजर का हलवा ही था) सोनाक्षी को खिला दिया।
Sonakshi Sinha➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)