Advertisment

जानेंज-मानें सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का हुआ निधन

New Update
जानेंज-मानें सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी का हुआ निधन

फिल्म इंडस्ट्री से लगातार कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है। वहीं अब जानें-मानें सिंगर शान के परिवार से एक दुख भरी खबर आई है। शान की मां का निधन हो गया है। शान की मां सोनाली मुखर्जी के निधन की वजह अभी सामने नही आई है। उन्होंने बुधवार की रात को आखिरी सांस ली है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, वहीं सोनाली मुखर्जी के निधन की खबर की पुष्टि सिंगर कैलाश खेर ने ट्वीट के जरिए की है। कैलाश खेर ने ट्वीट कर लिखा-'बड़े भाई शान की मां का देहावसान हो गया है, परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएं, तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भाई के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले। अनन्त प्रार्थना ॐ।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1484051143764627458%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhindi%2Fdelhi%2Fsitara%2Fcinema%2Fbollywood-famous-singer-shaan-mother-sonali-mukherji-dies-artists-mourn%2Fna20220120132437309

वहीं जानें-मानें सिंगर कैलाश खेर का यह ट्वीट सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शान के चाहने वालों समेत सभी बड़ें सितारों ने उनकी मां को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। सभी ट्वीट कर उनको और उनके परिवार को दुख से उबरने की हिम्मत बंधा रहे है। बता दें कि, सोनाली मुखर्जी खुद भी एक मानी हुई सिंगर थीं। सोनाली मुखर्जी ने गाने गाकर ही अपने बच्चों का पालन-पोषण किया था। वहीं शान जब 13 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। तभी से उनके बाद घर और बच्चों की सारी जिम्मेदारी सोनाली पर आ गई थी, जो कि उन्होंने बखूबी निभाई है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories