Advertisment

जानें दिग्गज गीतकार Anup Jalota ने Lata Mangeshkar को याद कर क्या कहा?

जानें दिग्गज गीतकार Anup Jalota ने Lata Mangeshkar को याद कर क्या कहा?
New Update

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमें हमेशा के लिए अलविदा कह गई है। 6 फरवरी के दिन रविवार को लता दीदी का निधन हो गया था। उन्होनें मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को छोटे बड़े हर अभिनेता से लेकर राजनेता ने श्रद्धांजलि दी। इसी बीच जानें-माने संगीतकार अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

publive-image

आपको बता दें कि, दिग्गज संगीतकार अनूप जलोटा (Anup Jalota) हाल ही में एक म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे थे। इस दौरान अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अटेंड की। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेस में अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बारें में बातें की है। उन्होंने कहा कि, लता जी साक्षात मां सरस्वती का रूप थी, उन्होंने लोगो को बताया है कि गीत ऐसे गाया जाता है। उन्होंने सबको गीत सुनाया, सबको गीत सिखाया क्योंकि वो सरस्वती मां थी और वो बंसत पंचमी के दिन ही चली गई। हम बस दीदी से यही प्रार्थना कर रहे है कि, आप फिर कोई अवतार लीजिए।

publive-image

इसी के साथ दिग्गज गीतकार अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने दीदी की याद में वहां ‘अल्लाह तेरो नाम’ गीत भी गाकर सुनाया। उनका ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सोशल मीडया पर भी काफी वायरल होने लगा है। अनूप जलोटा (Anup Jalota) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने साथ में कई भक्ति गीत गाए है।

यहाँ देखे Anup Jalota और Lata Mangeshkar की वीडियो:

#Lata Mangeshkar #Anup Jalota #Lata didi #Anup Jalota remembering Lata didi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe