Advertisment

जानिए लताजी की आखिरी रेकॉर्डिंग क्या थी? और क्या उन्होंने अपने गले का 'वोकल कार्ड' किसी लैब को परीक्षण के लिए डोनेट किया था?

जानिए लताजी की आखिरी रेकॉर्डिंग क्या थी? और क्या उन्होंने अपने गले का 'वोकल कार्ड' किसी लैब को परीक्षण के लिए डोनेट किया था?
New Update

-शरद राय

स्वर कोकिला लाता मंगेशकर की अलविदाई के बाद, जब उनको लेकर उनके अतीत की एक एक बातें याद की जा रही हैं, मेरे पास लता के चाहने वालों में से दो सवाल आए हैं जो मैं पाठकों की जानकारी के लिए यहां रख रहा हूं। ये सवाल हैं लताजी की आखिरी रेकॉर्डिंग क्या थी? और कि क्या लता मंगेशकर के गले की वोकल कॉर्ड को डोनेट किया जाना था? काफी पहले ऐसी चर्चा वायरल हुई थी कि किसी विदेशी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने परीक्षण के लिए लता जी से उनके मरणोपरांत उनकी आवाज की नली (वोकल कार्ड) को अनुदान में मांगा था, ताकि मेडिकल साइंस द्वारा पता लगाया जा सके कि उनकी जिह्वा में सरस्वती का वास क्योंकर था!

publive-image

स्वर्गीय लता मंगेशकर ने बहुत दिनों से गाना बन्द कर दिया था। बताते हैं कि उनकी पिछली दो रेकोर्डिंग क्रमसः मार्च 2019 को और उससे पहले मार्च 2018 को हुई थी। अपनी पिछली रेकॉर्डिंग वह सेना के कार्यक्रम के लिए की थी जो 31मार्च 2019 को रिलीज किया गया था। यह एक टीजर लाइन थी-

“सौगंध मुझे इस मिट्टी की!” इस लाइन को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्पीच में कई बार बोला है। उसके पहले दूसरी रेकॉर्डिंग उन्होंने एक 'गायत्री मंत्र' के लिए किया था।इस गायत्री मंत्र को वह उद्योग पति मुकेश और नीता अंबानी की पुत्री ईशा अम्बानी और वर आनंद पिरामल के विवाह के अवसर पर रिकार्ड करके अपने आशीर्वाद के साथ भेजी थी। गायत्री मंत्र  के साथ लताजी का यह रिकॉर्डेड आशीर्वाद मैसेज विवाह के उपरांत रिसिप्शन पर सुनाया गया था। जहां मुकेश-नीता अंबानी के साथ अमिताभ जया बच्चन और दूसरे तमाम बड़े बड़े सितारे तथा उद्योग जगत और राजनीति जगत के लोग नव विवाहित जोड़ों के साथ उपस्थित थे।

publive-image

जहांतक सवाल उनके वोकल कार्ड को किसी बड़ी विदेशी हॉस्पिटल या मेडिकल यूनिवर्सिटी को मरणोपरांत 'डोनेट' किए जाने की अफवाह थी, यह सिर्फ अफवाह थी।ऐसा कोई मेसेज लताजी ने कभी कन्फर्म नही किया था और न ही उनके मरणोपरांत ऐसी किसी बिल की चर्चा सामने आई है। वैसे बता दें कि लताजी ने मुम्बई के पास पुणे में एक अस्पताल ज़रूर बनवाया है। वह इतनी बड़ी सख्शियत थी कि उनको लेकर खबरें बहुत बना करती थी। उनको लेकर पहले और उनकी बीमारी के दौरान भी उनके इंतेकाल की झूठी खबरें कई बार वायरल हुई हैं। दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को लेकर भी ऐसी खबरे बहुत बार बनी हैं। स्टारों को लेकर ऐसी उलजुलूल खबरें बार बार वायरल होती रहती हैं और लताजी तो स्टारों की स्टार थी! सुपर डुपर टीपर स्टार!

#Lata Mangeshkar #LATA
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe