Advertisment

'महाभारत' के कृष्ण यानी नितीश भारद्वाज का हुआ पत्नी स्मिता से तलाक

New Update
'महाभारत' के कृष्ण यानी नितीश भारद्वाज का हुआ पत्नी स्मिता से तलाक

टीवी के बेहद फेमस शो रहे 'महाभारत' को लगभग सभी ने देखा है। वहीं इस शो में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर नितीश भारद्वाज अपनी  पत्नी स्मिता से हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। वहीं दोनों ने शादी के 12 साल बाद अपनी-अपनी राहें बदल ली है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, नीतीश भारद्वाज ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। वहीं नीतीश ने इस बारे में कहा- हां, मैंने तलाक के लिए मुंबई के फैमिली कोर्ट में सितंबर, 2019 से ही आवेदन दिया हुआ था। मैं गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि हमारे तलाक होने का कारण क्या है? इस समय ये मामला कोर्ट में है, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है। खासकर जब आप अकेलेपन का शिकार हो।

publive-image

वहीं स्मिता इन दिनों इंदौर में अपनी दोनों बेटियों के साथ रह रही हैं। नीतीश ने आगे कहा- मैं शादी जैसे रिवाजों पर पूरा भरोसा करता हूं, लेकिन मैं इसमें खुशकिस्मत नहीं रहा हूं। शादी टूटने की कई वजह हो सकती हैं। कभी-कभी यह जिद के कारण या फिर सहानुभूति की कमी के कारण होता है या फिर घमंड के कारण। लेकिन जब परिवार टूटता है तो सबसे ज्यादा सफर बच्चे करते हैं।

Advertisment
Latest Stories