Advertisment

दिग्गज निर्माता आनंद पंडित के ऑफिस पहुंची कृति सेनन

New Update
दिग्गज निर्माता आनंद पंडित के ऑफिस पहुंची कृति सेनन

बच्चन पांडे एक्ट्रेस कृति सेनन को आज सिटी में एक ऑफिसियल मीटिंग के दौरान स्पॉट किया गया। जी हां हाल ही में अभिनेता कृति सेनन को दिग्गज निर्माता आनंद पंडित के ऑफिस के बाहर देखा गया, अभिनेत्री निर्माता आनंद पंडित से मिलने उनके ऑफिस पहुंची थी जहां उनकी मीटिंग हुई। हालाँकि अभी तक मुलाकात कि वजह पता नहीं लगी हैं लेकिन सूत्रों कि माने तो यह कयास लगाए जा रहे हैं की दोनों भविष्य में आने वाले किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर सकते हैं। ख़ैर यह तो वक्त ही बताएगा कि इस बात में कितनी सचाई हैं।

Advertisment

publive-image

इस दौरान कृति सैनन के लुक की बात कि जाए तो वह एक चॉकलेटी शेड में एक स्लीवलेस मिनी ड्रेस पहने नज़र आई, जो पूरी तरह से ग्लैमरस लग रही थी और इस ड्रेस को यूनिक टच देने के लिए कृति ने इसके उपर एक सैंड ब्राउन रंग में एक रिब्ड बुना हुआ स्वेटर टॉप कैरी किया हुआ था, जो सामने की ओर एक बंधे हुए नोट कि तरह दिख रहा था। इस टॉप को उन्होंने एक शोल्डर से निचे किया हुआ था जो कि काफ़ी सेक्सी लुक दे रहा था।

publive-image

इसके साथ एक्ट्रेस ने जूट और चमड़े से डिजाइन किए गए 1.69 लाख रुपये के फेंडी के बैग को कैरी किया था। साथ ही उन्होंने चैनल के ब्लैक ब्रोड सनग्लास भी पहने हुए थे। उनके हेयर स्टाइल और मेकअप की बात करे तो कृति लाइट न्यूड मेकअप और मेसी बर्न में नज़र आई। वेल फेंस को कृति का यह लुक काफ़ी पसंद आया है और गर्मियों के लिए उनका यह लुक परफेक्ट हैं।

Advertisment
Latest Stories