/mayapuri/media/post_banners/40d4a21852b083f6276fa7053dc9829bc79e5283167cb37c68ace6b6d043128a.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते है। ये भी कहना गलत नही होगा कि केआरके का विवादों से गहरा नाता है। वो हर फिल्म लेकर भविष्यवाणी करते है। इसी बीच केआरके ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की है।
आपको बता दें कि, केआरके ने ट्वीट करके इस फिल्म की तारीफ की है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने वीकेंड में 25 करोड़ की कमाई की है। ये हिट नहीं है, सुपर हिट भी नहीं बल्कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। ये URI 2 है। विवेक अग्निहोत्री को इस फिल्म के लिए बहुत शुभकामनाएं।' इसी के साथ केआरके के इस पोस्ट पर डायरेक्टर विवेक अग्नीहोत्री ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी कमेंट किया है।
वहीं केआरके ने एक और ट्वीट करके लिखा- 'मैं 100 परसेंट श्योर हूं कि विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म गोधरा फाइल्स होगी, जो एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।' इसी के साथ केआरके ने शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसे है। केआरके ने अपना तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा- अगर खान्स को बिजनेस में बने रहना है तो उन्हें उरी, कश्मीर फाइल्स और गोधरा फाइल्स जैसी फिल्में करने की जरूरत है। केआरके ने आगे कहा- पठान और टाइगर जैसी फिल्में अब काम नहीं करेंगी।'