केआरके ने की फिल्म 'राधे श्याम' की तारीफ

केआरके ने की फिल्म 'राधे श्याम' की तारीफ
New Update

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते है। ये भी कहना गलत नही होगा कि केआरके का विवादों से गहरा नाता है। वो हर फिल्म लेकर भविष्यवाणी करते है। इसी बीच मशहूर एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' कमाल राशिद खान को पसंद आई है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501995086942453760%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-radhe-shyam-movie-review-by-kamaal-r-khan-aka-krk-got-impressed-by-prabhas-and-pooja-hegde-6003651.html

आपको बता दें कि, ऐसा बहुत ही कम होता है जब केआरके को कोई फिल्म पसंद आई हो। वहीं केआरके ने ट्वीट करके फैंस के साथ फिल्म 'राधे श्याम'  का अनुभव शेयर किया है।  हाल ही में केआरके ने ट्वीट कर कहा- मैं फिल्म राधे श्याम देख रहा हूं, इस फिल्म के निर्देशक बहुत चालाक हैं, उन्होंने शानदार काम किया है।'

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502002794651426820%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-radhe-shyam-movie-review-by-kamaal-r-khan-aka-krk-got-impressed-by-prabhas-and-pooja-hegde-6003651.html

इसी के साथ अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी शानदार है, डायरेक्टर ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। साथ ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और प्रभास ने भी दमदार काम किया है। लेकिन, इसका सेकेंड हाफ फर्स्ट हाफ जितना अच्छा नहीं है, फिर भी ये  एक अच्छी फिल्म है और इसमें कोई शक बात नहीं है कि ये फिल्म हिट होगी। इस फिल्म का सारा क्रेडिट इसके निर्देशक को जाता है।' इसी के साथ केआरके को कोई फिल्म अच्छी लगी और उन्होनें इसकी तारीफ की ये काफी शॉकिंग बात है, जिससे फैंस भी काफी हैरान है और कमेंट करके केआरके से पूछ भी रहे है कि, उन्हें ये फिल्म अच्छी कैसे लगी।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502015667574300675%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-radhe-shyam-movie-review-by-kamaal-r-khan-aka-krk-got-impressed-by-prabhas-and-pooja-hegde-6003651.html

publive-image

#KRK #Radhe Shyam
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe