Advertisment

KRK Review Gangubai Kathiawadi: केआरके ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को बताया सिरदर्द

New Update
KRK Review Gangubai Kathiawadi: केआरके ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को बताया सिरदर्द

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी चर्चा में है। वहीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आज यानी 25 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है। इसी बीच जानें-मानें फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने इस फिल्म को देखते ही ट्विटर पर बैक टू बैक ट्वीट करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो शेयर करके केआरके ने इस फिल्म के फर्स्ट हाफ को सिरदर्द बताया है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के बेहद फेमस फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान किसी भी फिल्म का रिव्यू करने में या किसी को ट्रोल करने में पीछे नही हटते। इसी के साथ एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है। केआरके ने ट्विटर पर पहले एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा-, 'मेरे कुछ दोस्तों ने गंगूबाई काठियावाड़ी देखी और उन्होंने मुझे ये सलाह दी कि, इस फिल्म को देखने जाने से पहले मैं अपने साथ पेन किलर भी रख लूं। अब मैं यह फिल्म देखने जा रहा हूं और मैंने अपनी पॉकेट में दो टेबलेट रख ली है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496804467685081088%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-gangubai-kathiawadi-movie-review-krk-called-alia-bhatts-film-a-headache-after-watching-the-first-half-here-what-he-said-about-sanjay-leela-bhansali-watch-video-5896241.html

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496880423544176643%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-gangubai-kathiawadi-movie-review-krk-called-alia-bhatts-film-a-headache-after-watching-the-first-half-here-what-he-said-about-sanjay-leela-bhansali-watch-video-5896241.html

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496904012611915780%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-gangubai-kathiawadi-movie-review-krk-called-alia-bhatts-film-a-headache-after-watching-the-first-half-here-what-he-said-about-sanjay-leela-bhansali-watch-video-5896241.html

वहीं इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही केआरके ने दूसरा ट्वीट किया। वीडियो ट्वीट करके केआरके ने कहा- संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी सिरदर्द है और वह दूसरे पार्ट को देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।  इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया और कहा- 'मैंने ये फिल्म पूरी देख ली है और ये काफी बुरी फिल्म है। मैं इसका जल्द ही पूरा रिव्यू रिलीज करूंगा।

Advertisment
Latest Stories