/mayapuri/media/post_banners/30d5cf78a8a7bfc2df98edcd79934f4af83fa3244325b3a44a04b90ea2d1ebb9.png)
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते है। ये भी कहना गलत नही होगा कि केआरके का विवादों से गहरा नाता है। वो हर फिल्म लेकर भविष्यवाणी करते है किसी भी एक्टर पर तंज कसने से हिचकिचाते नही है। इसी बीच अब केआरके ने फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर ट्वीट किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/106096aedffbb36442a8501a2be74d80944cb3f814675bc808f7495c030ff984.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म क्रिटिक केआरके ने एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर पहले एक पोल किया था जिसके बाद उन्होंने उस पोल को रिट्वीट किया। वहीं केआरके ने अपने रिट्वीट में लिखा, 'सर्वे का नतीजा-61 प्रतिशत है, लोग फिल्म जयेशभाई जोरदार नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि कुछ लोग डबल ढोलकी रणवीर सिंह से नफरत करते हैं और कुछ लोग तो बॉलीवुड को ही पसंद नहीं करते है, इसका मतलब लोग इस फिल्म को देखने के लिए तैयार नहीं हैं, चाहें ये फिल्म अच्छी ही क्यों न हो। मतलब ये फिल्म शॉट डिजास्टर है।
/mayapuri/media/post_attachments/8bc070d3aaf44e05bb714f206fcb9c60473a8756df42ce234361894efd598b80.jpg)
वहीं केआरके के इस ट्वीट से रणवीर के फैस काफी भड़के हुए नजर आए है। इसी के साथ केआरके ने पहले ट्वीट में लिखा- 76 प्रतिशत लोग रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार नहीं देखना चाहते क्योंकि, 32.1% लोगों ने वोट किया है कि ट्रेलर बुरा है, 25% ने वोट किया है कि वो डबल ढोलकी है और 35.7% लोगों ने बॉलीवुड का बॉयकॉट करने को वोट दिया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)