Kundali Bhagya की Sana Sayyad: आयुष्मान और अनन्या के साथ शूटिंग बड़ा खुशनुमा और प्रेरणादायक अनुभव था

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Kundali Bhagya की Sana Sayyad: आयुष्मान और अनन्या के साथ शूटिंग बड़ा खुशनुमा और प्रेरणादायक अनुभव था

ज़ी टीवी के पॉपुलर प्राइमटाइम शो कुंडली भाग्य ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखा है. बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो में श्रद्धा आर्य (प्रीता), शक्ति आनंद (करण), मनित जौरा (ऋषभ), पारस कलनावत (राजवीर), सना सैयद (पल्की) और बसीर अली (शौर्य) जैसे पॉपुलर एक्टर्स नजर आ रहे हैं. इस फैमिली ड्रामा में ज़िंदगी के हर जज़्बात और इंसानी रिश्तों की गहराइयां दिखाई गई हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह करण प्रीता को ढूंढने की कोशिश करता है, क्योंकि राजवीर के गिरफ्तार हो जाने की वजह से वो लोग मिल नहीं पाते. दूसरी ओर निधि प्रीता को अपनी जिं़दगी से दूर करने का प्लान बना रही है.

'कुंडली भाग्य' के आने वाले एपिसोड्स में एक सिनेमाई ट्विस्ट आएगा, जहां फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के सितारे आयुष्मान खुराना (परम) और अनन्या पांडे (परी) इस शो में नजर आएंगे. लुथरा परिवार काव्या (मीनल एन. चंद्रा) के संगीत की तैयारी कर रहा है, जहां राखी मां (अनीशा हिंदुजा) लुथरा हाउस में परम और परी की एक सरप्राइज विजिट का इंतज़ाम कर रही हैं. इन तमाम रीति-रिवाजों के बीच परम को राजवीर और पल्की के बीच एक खास रिश्ते का आभास होगा. हालांकि राजवीर ऐसा नहीं मानता, लेकिन इसके बावजूद परम उन्हें भरोसा दिलाता है कि आगे कुछ खास होने वाला है. आयुष्मान की दिलकश मौजूदगी में यह पूरा सीक्वेंस देखने लायक होगा. इतना ही नहीं, आयुष्मान ने बड़ी खूबसूरती से इस सीन को निभाया, जिसके बाद सना सैयद समेत सभी कलाकार उनके कायल हो गए. आयुष्मान के साथ शूटिंग करते हुए सबका वक्त बड़ा मजेदार गुजरा.

सना सैयद ने कहा, ''बेहद रोमांचक और खुशनुमा! आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ काम करना वाकई बड़ा शानदार अनुभव था. उनके आने से जो सिनेमैटिक ट्विस्ट आया, खासतौर पर आयुष्मान की सहज परफॉर्मेंस ने इस शो में एक बिल्कुल नया डायमेंशन जोड़ दिया. और जब वो यह भरोसा दिलाते हैं कि आगे कुछ खास होने वाला है, तो यह बात 'पलवीर' (पल्की और राजवीर) के फैंस के बीच दिलचस्पी बढ़ा देगी. मैं बताना चाहूंगी कि उन्होंने इतनी सफाई से यह सीन किया कि मुझे मिलाकर सभी कलाकार और क्रू मंत्रमुग्ध हो गए. आयुष्मान और अनन्या के साथ शूटिंग करना बड़ा खुशनुमा और प्रेरणादायक अनुभव था.''

जहां सना और पारस ने आयुष्मान और अनन्या के साथ शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त गुजारा, वहींयह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे प्रीता निधि के शातिर इरादों से खुद को बचाएगी? क्या करण कभी प्रीता से दोबारा मिल पाएगा?

जानने के लिए देखिए 'कुंडली भाग्य', रोज रात 9ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

Latest Stories