Advertisment

लता मगेशकर की नर्स ने बताए लता के आखिरी दो दिन कैसे रहे

New Update
लता मगेशकर की नर्स ने बताए लता के आखिरी दो दिन कैसे रहे

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जिंदगी और मौत से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस दुनिया तो हमेशा के लिए अलविदा कह गई है। लता मंगेशकर का निधन रविवार के दिन हुआ और उनकी उम्र 92 वर्ष थी। इसी बीच लता मंगेशकर की नर्स ने लता की आखिरी समय की हालत के बारे में बताया है।

publive-image

आपको बता दें कि, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज चल रहा था। वहीं उनकी नर्स सारिका देवानंद भीसे थी जो कि उनकी देखभाल कर रही थी। सारिका ने बताया कि वो दो दिन उनके लिए बेहद तकलीफदेह रहे थे, निमोनिया और कोरोना इन्फेक्शन के बाद उनके लंग्स में दो पैचेस मिले थे।

publive-image

सारिका ने आगे कहा- मैं लता दीदी के उस आखिरी समय में भी उनके साथ थी जब उन्होनें अंतिम सांस ली थी। दीदी ने हमेशा खुद से पहले हमारे स्टाफ के बारे में सोचा करती थी और हम उनसे प्यार करते थे साथ ही अब हमें उनकी कमी काफी खल रही है। साथ ही नर्स सारिका ने यह भी बताया कि, वो लता दीदी के साथ साल 2015 से जुड़ी हुई थीं और उन्होंने नर्सों का एक ब्यूरो भी खोला था। सारिका ने बताया कि, लता दीदी के अस्पताल में भर्ती रहने के 29 दिनों के दौरान वो ही उनकी देखभाल करती रही थीं।

publive-image

Advertisment
Latest Stories