अपने पीछे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गई लता मंगेशकर

New Update
अपने पीछे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गई लता मंगेशकर

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जिंदगी और मौत से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस दुनिया तो हमेशा के लिए अलविदा कह गई है। उनकी 92 वर्ष थी। वो लगभग एक महीने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी और वहीं पर उन्होनें अपने आखिरी सांस ली है। वहीं लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। लता मंगेशकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जान थी जिसने अपनी आवाज से पूरे जगत का नाम रौशन किया था।

publive-image

आपको बता दें कि, लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरूआत साल 1942 में की थी। उन्हें फिल्म महल के गाने 'आएगा आने वाला' से पहचान मिली थी। जिसके बाद लता मंगेशकर का करियर बुलंदिया छूता गया। लता ने दुनियाभर की 36 भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं। वहीं लता मंगेशकर की सबसे पहली सैलरी मात्र 25 रूपए थी लेकिन आज के समय की बात करें तो लता अपने पीछे करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गई है।

publive-image

वहीं लता मंगेशकर की कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो, उनकी कुल प्रोपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है जो कि भारतीय रुपयों के हिसाब से 368 करोड़ रुपए है। दिवगंत गायिका लता मंगेशकर की अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्‍टी और उनके निवेश से आती थी। जानकारी के मुताबिक, आखिरी समय में भी लता मंगेशकर की इनकम 40 लाख रुपए थी और सालाना इनकम करीब 6 करोड़ रुपए थी। लता को कई बडे और नेशनल पुरस्कारों से नवाजा भी गया था।

publive-image

Latest Stories