fifa world cup 2022 : Lionel Messi के फैन्स सड़को पर उतरे, भीड़ इतनी कि हेलीकॉप्टर पकड़ना पड़ा!

author-image
By Richa Mishra
New Update
lionel_messis_fans_took_to_the_streets_the_crowd_was_so_huge_that_a_helicopter_had_to_be_used

Lionel Messi: अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर 2022 को वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को  हरा कर 36 साल बाद अर्जेंटीना ने फुटबॉल की सबसे बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की. कतर की मेजबानी में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2022  जीतने के बाद लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना की टीम अर्जेंटीना की राजधानी ब्युनोस आयर्स पहुंची. मेसी की टीम ने 36 सालों के लंबे इंतजार को खत्म किया और तीसरी बार अपने देश को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम  20 दिसंबर 2022  की सुबह अपने देश पहुंची थी. सुबह के तीन बजने के बावजूद लाखो फै़न्स एयरपोर्ट पर झंडे और बैनर्स के साथ टीम का इंतज़ार कर रहे थे. सुबह होते होते ब्युनोस आयर्स में ऐसी भीड़ उमड़ी, की हर जगह सिर्फ फ़ैन्स ही नजर आ रहे थे. जहां एयरपोर्ट के बाहर ही हजारों फैंस ने अपनी चैम्पियन टीम का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल था, और होना भी चाहिए.

इस मौके पर भारत के बॉलीवुड सितारों ने भी फीफा वर्ल्ड कप  में शामिल हुए, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, फराह खान और अन्य सेलेब्स ने फाइनल देखने के लिए कतर के लिए उड़ान भरी थी . इसके अलावा, दीपिका पादुकोण ने दोहा के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले फाइनल से पहले फीफा विश्व कप ट्रॉफी का भी अनावरण किया.

उनके साथ स्पेन के पूर्व गोलकीपर और कप्तान इकर कैसिलास भी थे. दूसरी तरफ अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही  ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 के समापन समारोह में विश्व कप में गाना, 'लाइट द स्काई' का प्रदर्शन किया. बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही ने लुसैल स्टेडियम में अपने लुभावने प्रदर्शन से आसमान को जगमगा दिया. 

https://www.instagram.com/p/CmV5h_vguQp/

इससे पहले नोरा ने दोहा में 1 दिसंबर को फीफा फैन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. उन्होंने मंच पर ‘साकी साकी’ और ‘माणिके’ जैसे कई हिट बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाए , जिन्हें सभी प्रशंसकों ने पसंद किया.

अर्जेंटीना की टीम  के  लिए 21 दिसंबर को एक ओपन-बस परेड रखी गई थी, जो कि शहर के बीचोबीच से जानी थी. ये बस राइड शुरू भी हुई, पर ख़त्म नही हो पाई. अपने फैंस के उत्साह को देखकर कप्तान मेसी ने सभी का अभिवादन किया. जिसके बाद पूरी टीम ने ओपन बस में बैठकर रोड शो में हिस्सा लिया. टीम की बस के आसपास सड़को पर हजारों लोगों का जमावड़ा था.  इस को देखते हुए मेसी और बाकी प्लेयर्स  को बस से हेलिकॉप्टर में शिफ्ट करना पड़ा. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की इस परेड को ओबेलिसो नाम के एक ऐतिहासिक स्मारक तक जाना था, पर भीड़ को देखते हुए इस परेड को बीच में ही रोकना पड़ा.  


फ़ैन्स कर रहें है बस से कूदने की कोशिश!

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल है, जिसमे साफ दिख रहा है कि फ़ैन्स एक ब्रिज पर चढ़ कर बस पर कूद रहे हैं. कुछ फ़ैन्स तो बस पर कुदने की कोशिश में नीचे भी गिर गए. ऐसे हालात देखते हुए अर्जेंटीना की सरकार को ये फैसला लेना पड़ा और फुटबॉलर्स को हेलीकॉप्टर पर शिफ्ट करना पड़ा. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की स्पोक्सपर्सन गैब्रिएला सेरुटी ने ट्वीट कर बताया – 

हालांकि टीम के हेलीकॉप्टर्स में चढ़ने के बाद रोड थोड़े खाली होने लगे. कई फ़ैन्स प्लेयर्स को ना देख पाने पर निराश थे. अर्जेंटीना में रविवार से ही जश्न का माहौल बना हुआ है. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडेज ने वर्ल्ड कप की जीत के बाद मंगलवार को नेशनल हॉलिडे के रूप में घोषित कर दिया था.    

खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने गत विजेता फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से मात देकर तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. अर्जेंटीना की इस ऐतेहासिक और खिताबी जीत के बाद फैंस ने अपने कप्तान मेसी समेत पूरी टीम का भव्य स्वागत किया.  

Latest Stories