‘स्वर्ण स्वर भारत‘ में भगवान विष्णु की भूमिका निभा रहे विष्णु करवाल कहते हैं, "देवता का रोल एक्टिंग में मेरी दिलचस्पी जगाता है"

New Update
‘स्वर्ण स्वर भारत‘ में भगवान विष्णु की भूमिका निभा रहे विष्णु करवाल कहते हैं, "देवता का रोल एक्टिंग में मेरी दिलचस्पी जगाता है"

ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह का पहला भक्ति-गायन रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' प्रस्तुत किया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाता है। असल में दर्शक भी इस शो का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, जो उन्हें दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कथाओं के जरिए उनकी जड़ों से जोड़ता है।

publive-image

जहां कुछ बेहतरीन कंटेस्टेंट्स ने पहले ही दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया है, वहीं विशाल करवाल इस वीकेंड सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे, जहां वो आने वाले एपिसोड में भगवान विष्णु के दिव्य अवतार में जो नजर आएंगे। स्वर्ण स्वर भारत के इस खास एपिसोड में रोचक कथाओं और भक्ति संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं का उत्सव होगा। विष्णु के अवतार में विशाल, नारद मुनि बने होस्ट रवि किशन के साथ नजर आएंगे, जहां दोनों भारतीय देवताओं के रूप में कुछ सद्बुद्धि वाले शब्दों से सभी को अभिभूत कर देंगे।

भगवान विष्णु की भूमिका निभाने को लेकर विशाल करवाल ने कहा, 'मैंने कई बार भगवान विष्णु का चरित्र निभाया है और अब मैं स्वर्ण स्वर भारत में यह पौराणिक चरित्र निभा रहा हूं। इस तरह की भूमिकाएं एक्टिंग में मेरी दिलचस्पी जगाती हैं। मेरा अनुभव यह है कि बहुत-से एक्टर्स पौराणिक किरदार नहीं निभाना चाहते, क्योंकि किसी भी देवी या देवता का रोल निभाना आम किरदार निभाने से ज्यादा चैलेंजिंग होता है। असल में इस रोल को निभाने का अनुभव बड़ा अनोखा होता है। मैं इसे अपनी खुशकिस्मती मानता हूं कि मुझे हमेशा माइकोलॉजिकल शोज़ में भगवान विष्णु की भूमिका निभाने के लिए बुलाया जाता है।'

publive-image

विशाल आगे बताते हैं, 'मुझे आम किरदार निभाते समय थोड़ी आज़ादी होती है, लेकिन इस तरह के किरदारों में पहले से जुड़ी मान्यता, एक जिम्मेदारी और संबंधित ईश्वरीय किरदार से जुड़ी लोक कथाएं शामिल होती हैं। जब मुझे भक्ति संगीत पर आधारित इस शो में यह रोल निभाने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत इस मौके को लपक लिया। इस शो में मुझे प्राचीन भारतीय ग्रंथों से कुछ ज्ञान की बातों और घटनाओं का उल्लेख करना है, ताकि हम ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ को एक असाधारण ऑडियो-विजुअल अनुभव बना सकें, जो हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाता है। भगवान विष्णु का अवतार निभाना मेरे लिए वाकई सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि सभी दर्शक आने वाले एपिसोड का आनंद लेंगे।'

publive-image

जहां विशाल करवाल का विष्णु अवतार सबको भक्तिभाव से सराबोर कर देगा, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो के सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए। हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की बेहतरीन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की करिश्माई परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Latest Stories