/mayapuri/media/post_banners/75a0bebf896d11139708675ce3e27e03c7a5407dd56dc44ab64b5a3ec7c2be3f.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रड्यूसर लव रंजन हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद्य के साथ शादी के बंधन में बंधे है। लव रंजन ने 20 फरवरी के दिन आगरा के एक पॉश होटल में अलीशा वैद्य संग सात फेरे लिए है। वहीं 20 फरवरी को सात फेरे लेने के बाद उसी दिन शाम को लव और अलीशा का रिसेप्शन रखा गया।
Luv Ranjan wedding
आपको बता दें कि, मशहूर डायरेक्टर लव रंजन और अलीशा वैद्य की इस शादी समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें शामिल हुए है। वहीं एक्टर रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, भूषण कुमार समेत कई और भी हस्तियां शादी में देखे गए। इसी के साथ लव रंजन की शादी में उनके करीबी दोस्तों के अलावा केवल उनका परिवार मौजूद था।
वहीं लव रंजन और अलीशा वैद्य ने अपनी शादी में मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे। इसी के साथ इन दोनों की शादी की रस्में दो दिन पहले ही शुरू हो गई थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तक सामने नई आई है। दोनों अपनी शादी की रस्मों के दौरान खूब मस्ती की।