महेश भट्ट 'पहचान: द अनस्क्रिप्टेड शो' को करेंगे होस्ट By Mayapuri Desk 31 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर महेश भट्ट एक से बढ़कर फ़िल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा निर्देशित फ़िल्मों में कई ऐसी फ़िल्मों का भी शुमार रहा है, जो ज़िंदगी की तल्ख़ हक़ीक़तों से वाकिफ़ कराती हैं. लेकिन अब महेश भट्ट दर्शकों के सामने असल ज़िंदगी के नायकों को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं. महेश भट्ट होस्ट के अवतार में 'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' को दर्शकों के सामने लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सेलिब्रिटीज़ को लेकर भारत में कई शोज़ बने हैं जो काफ़ी मशहूर भी रहे हैं, मगर रियललाइफ़ हीरोज़ पर कम ही शोज़ बने हैं. लेकिन अब महेश भट्ट के नये शो से लोगों को ज़िंदगी के असली नायकों को करीब से जानने का मौका मिलेगा. 'पहचान - द अनस्क्रिप्टेड शो' 16 एपिसोड की एक ऐसी डॉक्यूड्रामा सीरीज़ होगी जिसमें दुनिया भर के मशहूर सिख सुमदाय की दिलदार शख़्सियतों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया जाएगा. इस अनूठे शो में डॉ. प्रभलीन सिंह के प्रेरणादायक जीवन को उकेरा जाएगा तो वहीं अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया, संत सीचेवाल, सोनी टीवी के सीईओ एन. पी. सिंह, सेवियर सिंह ओबेरॉय सर, राजू चड्ढा, शैंटी सिंह और अन्य नामी-गिरामी सिख शख़्सियतों की कहानियों को भी बयां किया जाएगा. शो के मेकर्स ने इस अनोखे शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम चाहते थे कि कोरोना काल के बाद हम दर्शकों के सामने वास्तविक घटनाओं से जुड़ी कहानियों और उनके पीछे के असली नायकों को पेश करें. हम उम्मीद करते हैं हमारे इस शो की गिनती ना सिर्फ़ साल के सबसे बड़े शो के तौर पर होगी, बल्कि हमें इस बात का भी पूरा यकीन है कि हम एक ऐसा शो बनाने में भी कामयाब होंगे जिससे लोग प्रेरणा ले सकेंगे.' 'पहचान: द अनस्क्रिप्टेड शो' को होस्ट करने को लेकर होस्ट महेश भट्ट कहते हैं, 'कोरोना काल में हुई बर्बादी के माहौल में लोग संशय और डर के वातावरण में जीने को मजबूर थे, मगर लोग उज्ज्वल भविष्य, रचनात्मकता और एक-दूसरे की देखभाल की भावना से भी लबरेज़ थे. मुझे इन भावनाओं का तब शिद्दत से एहसास हुआ जब मैंने देखा कि देश और दुनिया भर के बहादुर सिखों ने लोगों की मदद के लिए वो सब किया, जिसके बारे में सोच भी नहीं पा रहा था. लग रहा था मानो ईश्वर भी हार मान चुका है. इस बुरे वक्त में देश के सभी संस्थान मानवता की मदद करने में नाकाम हो चुके थे. ऐसे में बहादुर सिखों ने हार नहीं मानी और इंसानियत की डोर पकड़कर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.' महेश भट्ट आगे कहते हैं, 'इंसानियत की सेवा में सबसे आगे खड़े सिख समुदाय की इन सभी शख़्सियतों की तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए मेरे ज़हन में चस्पां हो गयीं. ऐसे में मैंने 500 सालों से मानवता की सेवा में जुटे सिख समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले इन विनम्र, वीर और दिलदार सिखों से संवाद स्थापित करने और उन्हें पर्दे पर पेश करने के बारे में सोचा. ऐसा करने का मेरा मक़सद है कि लोग सिख समुदाय की सेवा करने की भावना के साथ-साथ उनकी उदारता के इतिहास से भी परिचित हो सकें. इन्हें हम 21वीं सदी के योद्धा के तौर पर पुकार सकते हैं जिन्हें उदारता और सेवा की भावना अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त हुई है.' उल्लेखनीय है कि शो में शामिल होनेवाले हरेक ख़ास मेहमान को एक गाना समर्पित किया जाएगा और ऐसे में शो में कुल 16 जज़्बाती गाने होंगे. इस शो के निर्देशन की कमाल सुहरिता के हाथों में होगी, तो वहीं विनय भारद्वाज इसका निर्माण करेंगे. 'अ शाइनिंग सन स्टूडियोज़' प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाले शो 'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' को जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.' #Mahesh Bhatt #host Mahesh Bhatt #Pehchaan: The Unscripted Show हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article