दंगल टीवी के नम्बर 1 शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में महुआ बनी दुर्गा, अम्माँ जी का सच सामने आया तो घरवाले भी हुए हैरान

New Update
दंगल टीवी के नम्बर 1 शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में महुआ बनी दुर्गा, अम्माँ जी का सच सामने आया तो घरवाले भी हुए हैरान

दंगल टीवी के नम्बर 1 शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर ने जहां 150 एपिसोड पूरे कर लिए हैं वहीं इस धारावाहिक में आ रहा नया नया ट्विस्ट दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ दे रहा है। अपकमिंग एपिसोड में महुआ ने दुर्गा का रूप धारण कर लिया है और अम्माँ जी से एक ऐसा सच कुबूल करवा लिया है जो घरवालों के लिए भी चौंकाने वाला है। जब इस राज़ से पर्दा उठेगा तो दर्शक भी अचंभित रह जाएंगे।

publive-image

महुआ का किरदार निभा रही चाहत पाण्डे ने बताया कि महुआ शम्भू की रक्षा करना चाहती है, क्योंकि शम्भू की जान पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसा महादेव महुआ को संकेत दे रहे हैं। महुआ को अम्माँ जी से सच जानना है कि 20 साल पहले ऐसा क्या हुआ था? और घर मे जो लड़की तारा आई है उसके बारे में पता लगाना है कि यह कौन लड़की है कहाँ से आई है। वह यह सब क्यों कर रही है, शायद उसका इरादा कुछ और है।

publive-image

यह सब पता लगाने के लिए महुआ सबको बुद्धू बनाती है और दुर्गा माता के मंदिर के पीछे से एक माइक में बोलती है कि 'सच बताओ' तो अम्माँ जी को लगता है कि यह साक्षात दुर्गा माता बोल रही हैं। और अम्माँ जी यहां सारा सच बोल देती हैं और महुआ को पता चल जाता है। ऑडिएंस को यह सीक्वेंस खूब पसन्द आने वाला है क्योंकि अम्माँ जी का सच सामने आने वाला है।

publive-image

चाहत पाण्डेय ने अपने तमाम फैन्स, नथ के सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त किया कि यह शो 150 एपिसोड का आंकड़ा पार कर चुका है और इसमे रोज़ नया ड्रामा और ट्विस्ट डेवेलप होता जा रहा है जो ऑडिएंस के लिए इंट्रेस्टिंग है।

publive-image

जानकी का रोल कर रही पियोमोरी ने कहा कि अम्माँ जी हम सब से क्या छुपा रही हैं हमें यह जानने की उत्सुकता है इसलिए हम कुछ औरतें ऐसा प्लान बनाती हैं ताकि अम्माँ जी सच बोल दें। तो दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ा राज खुलने वाला है पहली बार दादी की तरफ से कुछ राज़ सामने आने वाला है।

publive-image

अम्माँ जी का रोल कर रही प्रतिमा कनन ने कहा कि यह सीक्वेंस ऐसा है कि मेरी ज़िंदगी मे 20 साल पहले कुछ घटना घटी थी, महुआ मुझसे वह हकीकत जानना चाहती है मैं ऐसे तो नहीं बताती मगर घर की औरतें मिलकर महुआ को दुर्गा माता की मूर्ति के पीछे भेज देते हैं और वह दुर्गा मां की आवाज़ में बोलती है तो अम्माँ जी के सामने अपनी जिंदगी के सारे फ़्लैशबैक आ जाते हैं और वह उसी लय में पूरा सच बोल देती है कि 20 साल पहले क्या हुआ था। शो की कहानी में ट्विस्ट बढ़ता जा रहा है। एक तरफ शम्भू की जान को खतरा है वहीं दूसरी तरफ तारा नाम की एक अजनबी लड़की की इंट्री हुई है। वह लड़की अपना बदला लेने इस घर मे आई है।

publive-image

अम्माँ जी ने आगे कहा कि नथ सीरियल के डेढ़ सौ एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इसके लिए मैं दर्शकों का धन्यवाद करना चाहूँगी। ऑडिएंस इस शो को खूब सराह रही है, बेशुमार प्यार दे रही है, हमारे शो की टीआरपी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, यह सब दर्शकों के सहयोग की वजह से सम्भव हुआ है। हमसब की यही प्रार्थना है कि आप सब इसी तरह सीरियल को देखते रहें, आप का साथ यूंही मिलता रहा तो हम डेढ़ हजार एपिसोड भी क्रॉस कर जाएंगे।

publive-image

बता दें कि शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में अर्जित तनेजा, चाहत पाण्डे, अनुराग शर्मा, वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह, रश्मि गुप्ता, रिया भट्टाचार्जी, ममता सोलंकी सहित कई कलाकार हैं। दंगल टीवी पर नथ ज़ेवर या जंजीर हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है।

Latest Stories