Advertisment

सोनी टीवी के 'मोसे छल किये जाए' में हर्षवर्धन ओबरॉय के अपने किरदार पर बोले मानिक बेदी

New Update
सोनी टीवी के 'मोसे छल किये जाए' में हर्षवर्धन ओबरॉय के अपने किरदार पर बोले मानिक बेदी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'मोसे छल किए जाए' ने दर्शकों के साथ एक खास रिश्ता बना लिया है। हालांकि देखने पर लगता है कि इस शो में दिल और दिमाग की जंग चल रही है, लेकिन इसके अलावा भी इसमें ऐसी बहुत-सी गहरी बातें हैं, जो दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगा रही है। इस शो में प्रमुख किरदारों के अलावा ऐसे बहुत-से दिलचस्प किरदार हैं, जिनकी अपनी खूबियां हैं। ऐसा ही एक रोल है अरमान के पिता हर्षवर्धन ओबेरॉय का, जिसे मानिक बेदी निभा रहे हैं।

publive-image

एक एक्टर के तौर पर मानिक बेदी ने पूर्व में हमेशा पॉजिटिव रोल निभाए हैं, लेकिन हर्षवर्धन ओबेरॉय का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस किरदार का बेहद नेगेटिव शेड है, जो मानता है कि महिलाओं को घर पर रहकर ही परिवार का ख्याल रखना चाहिए और घर की औरतों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सिर्फ एक मर्द की होती है। इस बारे में बताते हुए मानिक बेदी ने कहा, 'हर्षवर्धन ओबेरॉय का किरदार बड़ी कट्टर सोच रखता है और वो शायद अपने मां-बाप की मौजूदगी या विचारधाराओं या अपनी परवरिश के चलते ऐसा है। हर्षवर्धन अपने व्यवहार में बहुत सख्त हैं और बड़ी कट्टर सोच रखते हैं। वो जिस तरह से लोगों से पेश आते हैं, उस तरह का किरदार निभाना ज़रा मुश्किल हो जाता है।'

publive-image

आगे बताते हुए मानिक बेदी कहते हैं, 'मैं अपनी सारी जिंदगी हर्षवर्धन के किरदार से बिल्कुल अलग रहा हूं। मैंने हर महिला को एक प्रेरणा माना है, जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है, चाहे वो मेरी मां हो या मेरी बहन! उन्होंने मेरी परवरिश की और मैं उनका ऋणी हूं। मेरा मानना है कि पुरुष और महिलाओं दोनों की समाज में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं हैं और उन्हें उसी का पालन करना चाहिए। अक्सर जब भी मैं अपनी को-स्टार अल्का जी के साथ कुछ टकराव वाले दृश्य करता हूं, तो ऐसे हर सीन के बाद उनसे माफी मांगता हूं, जिसमें मुझे उनके साथ दुर्व्यवहार करना होता है। हालांकि ये किरदार बड़ा मुश्किल है, तो ऐसे में लेखक और निर्माता की जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं और मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि इसका श्रेय इस शो की कहानी को जाता है, जो हमारे रोल्स के साथ न्याय करती है। मैं यह जानने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक अरमान, सौम्या और हर्षवर्धन जैसे किरदारों पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। मैं यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि इस शो में हमारे लिए आगे और क्या है।'

देखिए मोसे छल किये जाए, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Advertisment
Latest Stories