Advertisment

सोनी सब के ‘सब सतरंगी’ में मन्‍नु और गार्गी ने फिर से लिये फेरे और एक-दूसरे से प्‍यार और रक्षा करने के दिये वचन

New Update
सोनी सब के ‘सब सतरंगी’ में मन्‍नु और गार्गी ने फिर से लिये फेरे और एक-दूसरे से प्‍यार और रक्षा करने के दिये वचन

सोनी सब के ‘सब सतरंगी’ में मन्‍नु (मोहित कुमार) और गार्गी (कंगन बरूआ) के बीच प्‍यार के फूल खिल रहे हैं। इन दोनों ने आखिरकार एक-दूसरे से अपने प्‍यार का इजहार कर लिया है। मन्‍नु मरने के बाद चमत्‍कारिक रूप से जिंदा हो जाता है और गार्गी खुले दिल से उसका घर में स्‍वागत करती है। वह उसे एक खत भी देती है, जिसमें उसने मन्‍नु के लिये अपने प्‍यार का इजहार किया है। मन्‍नु यह जानकार बहुत खुश है कि गार्गी भी उससे प्‍यार करती है। काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार इन दोनों को अपनी भावनायें व्‍यक्‍त करने का मौका मिल ही गया है।

publive-image

इस बीच, मन्‍नु की गैरमौजूदगी में जय माता दी टेंट हाऊस को एक शादी के लिये एक नया कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिलता है। इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट की सभी जरूरतों को पूरा करने की जिम्‍मेदारी रौशन लेता है और सब व्‍यवस्‍थायें करने के बाद वह मन्‍नु और गार्गी से अनुरोध करता है कि वे एक बार आकर देख लें। गार्गी मन्‍नु से आराम करने के लिये कहती है और तैयारियों का जायजा लेने के लिये अकेले ही चली जाती है। लेकिन बाद में मन्‍नु भी शादी के वेन्‍यू में पहुंच जाता है और दोनों एक बार फिर से फेरे लेते हैं। इसके साथ ही वे एक-दूसरे का ख्‍याल रखने और हर सुख-दुख में जिंदगी भर साथ रहने का वचन भी देते हैं।

publive-image

मोहित कुमार, जोकि सोनी सब के सब सतरंगीमें मन्‍नु की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, “मन्‍नु बहुत खुश है क्‍योंकि एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उसका प्‍यार हकीकत में बदलने जा रहा है। उसने जब घर में कदम रखा था, तो इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि गार्गी ने उसके लिये कुछ प्‍लान करके रखा होगा। अब तक उन्‍होंने सिर्फ कुछ रोमांटिक पल ही बिताये थे, इसलिये उसे पता नहीं था कि आगे क्‍या होने वाला है। लेकिन गार्गी के इकरार और प्‍यार भरे इस जज्‍बात से कि वह अपनी शादी को एक मौका देना चाहती है, उसकी खुशी की ठिकाना नहीं रहता। गार्गी मन्‍नु का पहला प्‍यार है और वह प्‍यार और एक-दूसरे के साथ के वादे को मजबूत करने के लिये उसके साथ एक बार फिर से फेरे लेता है।”

publive-image

कंगन बरूआ, जोकि सोनी सब के सब सतरंगीमें गार्गी की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, “’गार्गी को पिछले कुछ दिनों में अहसास हो गया था कि वह मन्‍नु से प्‍यार करती है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में वह मन्‍नु से अपने दिल की बात नहीं कह पा रही थी। लेकिन जब गार्गी को लगता है कि वह मन्‍नु को हमेशा के लिये खो देगी, तो उसे सच में अहसास होता है कि मन्‍नु उसके लिये वाकई में क्‍या मायने रखता है। इसलिये वह अब उसे यह बताने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती कि उसके दिल में मन्‍नु के लिये क्‍या भावनायें हैं। वे दोनों एक बार फिर से फेरे लेने का फैसला करते हैं और इस बार एक-दूसरे के लिये प्‍यार की वजह से ऐसा करते हैं। इसलिये यह फेरे उन दोनों के लिये बहुत मायने रखते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को आगामी एपिसोड्स देखकर उतना ही मजा आयेगा, जितना हमें इसकी शूटिंग करने में आया।”

publive-image

देखिये सब सतरंगी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर!

Advertisment
Latest Stories