Advertisment

मौज ने सोनी एंटरटेनमेन्ट टेलीविजन के ‘इंडिया’ज़ गॉट टैलेंट’ के लिये पहली बार एक्सक्लूसिव रूप से होस्‍ट किया ‘वाइल्डकार्ड’ ऑडिशन

मौज ने सोनी एंटरटेनमेन्ट टेलीविजन के ‘इंडिया’ज़ गॉट टैलेंट’ के लिये पहली बार एक्सक्लूसिव रूप से होस्‍ट किया ‘वाइल्डकार्ड’ ऑडिशन
New Update

6 फरवरी से 27 फरवरी तक, मौज यूजर्स अपने टैलेंट वीडियो को हैशटैग # इंडिया’ज़गॉट टैलेंट के साथ ऐप पर वीडियो अपलोड करके आईजीटी वाइल्डकार्ड ऑडिशन में हिस्सा ले सकते हैं

भारत के नंबर वन शॉर्ट वीडियो ऐप मौज ने सोनी एंटरटेनमेन्ट टेलीविजन के ‘इंडिया’ज़ गॉट टैलेंट’ (आईजीटी) के साथ वाइल्डकार्ड एंट्री के लिये ऑडीशन होस्‍ट करने के लिए एक्सक्लूसिव साझीदारी की है। 6 फरवरी से 27 फरवरी तक, मौज़ यूजर्स अपना टैलेंट दिखाने के लिये कई वीडियो बना सकते हैं और इसे (हैशटैग) # इंडिया’ज़ गॉट टैलेंट के साथ के साथ ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। भाग लेने वालों में से एक टैलेंटेड और भाग्यशाली विजेता को वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में आईजीटी के मौजूदा सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

इस सहयोग के माध्यम से, मौज यूजर्स को अपना टैलेंट दिखाने और भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े टैलेंट प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने का अनूठा अवसर मिलेगा। वर्तमान में,मौज अपने प्लेटफॉर्म पर देश भर से 160 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स और क्रियेटर्स को आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। टैलेंटेड यूजर्स को सहयोग करने के लिये, मौज, 'मौज फॉर क्रियेटर्स’ नाम से एक प्रोग्राम चला रहा है। यह उन्हें कंटेंट की रणनीति, ग्रूमिंग और ट्रैनिंग के माध्यम से एक सफल मौज प्रोफाइल बनाने में मदद करता है।

publive-image

अपने 9वें सीजन में, आईजीटी देश भर से अद्भुत और बेजोड़ टैलेंट को सामने ला रहा है, जिसकी वजह से उनके लिये अवसरों के द्वार खुल रहे हैं। इस सीजन में डांसर्स से लेकर सिंगर्स तक, असाधारण रूप से कुशल, दिल को छू लेने वाले और शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकार नजर आ रहे हैं; जादूगर, कॉमेडियंस और रैपर; बीटबॉक्सर, स्टंटमैन, और इन सबके बीच हर कल्पनीय टैलेंट नजर आ रहे हैं! इसे होस्ट किया है बेहतरीन, अर्जुन बिजलानी ने, और एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों, किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह और मनोज मुंतशिर ने जज के रूप में कमान संभाली है। आईजीटी पर हफ्ते-दर- हफ्ते, 'गज़ब देश का अजब टैलेंट!' का लुत्फ उठाया जा रहा है।

‘इंडिया’ज गॉट टैलेंट’ शो ‘गॉट टैलेंट’ का इंटरनेशनल एडाप्शन है। इसे साइको एंड फ्रेमेंटल ने बनाया है और यह उनके स्वामित्व में है। जब नॉन-फिक्शन टैलेंट-लीड शोज़ की बात आती है तो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एक बेजोड़ प्रसारण लीडर है। यह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। 2006 में ‘अमेरिका’ज़ गॉट टैलेंट’ के प्रसारण के बाद से, इस फॉर्मेट को 70 से अधिक देशों में सफलतापूर्वक एडॉप्ट किया गया है।

publive-image

इस साझीदारी के बारे में, अजीत वर्गीज, चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर, मौज का कहना है, “हमें ‘इंडिया’ज़ गॉट टैलेंट’ के 9वें सीजन के लिये साझीदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस साझीदारी के माध्यम से हमारे मौज क्रियेटर्स को अपना टैलेंट दिखाने और भारत के सबसे नामचीन टैलेंट टीवी शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है। हमें उम्मीद है कि ऑडिशन प्रक्रिया में हमें अनूठे स्किल्स और मनोरंजन से भरपूर कंटेंट देखने को मिलेंगे। भारत में इस तरह की और भी साझीदारी की उम्मीद है, क्योंकि हमारा प्लेटफॉर्म हर भारतीय को अपना टैलेंट दिखाने का एकसमान अवसर देता है।”

publive-image

श्री संदीप मेहरोत्रा, हेड-एड सेल्स, नेटवर्क्स चैनल्स,सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया, कहते हैं, “शॉर्ट वीडियो ऐप में काफी बढ़ोतरी देखी गई और डिजिटल के उन दीवानों को करीब लाने का काम कर रहा है जोकि खुद को अभिव्यक्त करने के लिये कई तरीके चाहते हैं। यह साझीदारी दो ब्रांडों के तालमेल को एक साथ लेकर आयेगा- सबसे पहले मौज़ पर मौजूद टैलेंट पूल तक पहुंचना और ‘इंडिया’ज़ गॉट टैलेंट’ के माध्यम से उभरते कलाकारों के लिये मुख्यधारा के टैलेंट शो का अनुभव प्रदान करना। शो की प्रकृति को देखते हुए यह साझीदारी उत्साहजनक और प्रेरणादायक है।”

#Sony Entertainment Television #India's Got Talent #first ever Wildcard
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe