/mayapuri/media/post_banners/dd633b403e14721b3e174e4ea622414cbc8668190062620d705df43e87ba7522.jpg)
एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने सेक्सी बेली डांस और हॉट लुक को लेकर अकसर सुर्खिया बटोर्ती रहती हैं और एक बार फिर नोरा अपने हॉट लुक को लेकर चर्चा मे आई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e4bd297032be1c87e51ae3026633b63c31021e41d4f4c8f59387678437b7e898.jpg)
नोरा 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स' इवेंट में पहुची
दरअसल हाल ही में नोरा 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स' इवेंट में पहुंची। ईवेंट में नोरा ने डिजाइनर Gavin Miguel की डिजाइन की हुई ब्लैक कलर की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इस डैस के साथ नोरा ने हॉट रेड कलर की लिप्स्टिक लगाई हुई थी। उनकी यह ड्रेस काफी बोल्ड थी और इस ड्रेस में नोरा का किलर फिगर साफ नजर आ रहा था। नोरा इस ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही थी।
/mayapuri/media/post_attachments/5bf9536f432dde14999728c056afa4b06e66bb2ac8377bc2d16833236db29fde.jpg)
फिल्मों की बात
फिल्मों की बात करे तो हाल में आई जॉन अब्राहम की फिल्म “सत्येमेव जयते” में नोरा नें एक गाने 'दिलबर-दिलबर' पर आईटम नंबर किया था। जो की लोगो को काफी पसंद भी आया और नोरा फतेही का यह सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग में रहा। इसके अलावा नोरा, सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में एक लैटिनो का किरदार निभाती नजर आएंगी फिल्म को अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित कियी जा रहा हैं।
नोरा ने कहा
फिल्म में काम करने को लेकर नोरा ने कहा, मैं 'इस फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। मेरे लिए अली सर और सलमान सर के साथ काम करना एक सपने जैसा हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)