मेलबर्न में आयोजित 'द इंडियन फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत 10 अगस्त को हो गई थी। इस अवसर पर पहले दिन रात को मेलबर्न के सिटी सेंटर में तबरेज नूरानी की फिल्म 'लव सोनिया' दिखाई गई थी। इस अवसर के दूसरे दिन 11 अगस्त को पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शहर के बीच में स्थित प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा फहराया। इस मौके पर में राज्य के मुख्यमंत्री के समकक्ष विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे और विक्की कौशल भी अवसर में शामिल थे।
10 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित
बता दें रानी मुखर्जी ने 10 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा- 'मेरे लिए देश के झंडे को फहराने का मौका मिलना गर्व की बात है। यह देश के बाहर ऑस्ट्रेलिया धरती पर भारत के तिरंगे को फहरा कर मैं राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ महसूस कर रही हूं। 'मुझे लगभग 22 सालों से लोगों का प्यार मिलता रहा है। और मैं ऐसे लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्हें मुझे यहां ढेर सारा प्यार दिया।
इस मौके पर मुझे अपने पिता को
रानी मुखर्जी ने काफी भावुक हो कर आगे कहा- इस मौके पर मुझे अपने पिता की फिल्म का देशभक्ति से भरा हुआ एक गीत याद आ रहा है। उस गीत के बोल थे 'छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी ..... हम हिंदुस्तानी'। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं अपने पिता को काफी मिस कर रही हूं।
तिरंगा फहराए जाने के कुछ ही देर बाद
तिरंगा फहराए जाने के कुछ ही देर बाद यहां पर एक बॉलीवुड डांस कॉम्पटीशन का भी आयोजन हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में सिडनी, मेलबर्न , ब्रिस्बेन, एडिलेड सहित कई जगहों के डांस ग्रुपों ने हिस्सा लिया। और इस अवसर पर रानी मुखर्जी और विक्की कौशल ने बच्चों के साथ 'जय' हो और 'स्लम डॉग मिलीनियर' के गानों पे स्टेज पर डांस किया।