/mayapuri/media/post_banners/a9a7b2c0a1476e63542b764c16a65382b751734eb7c586fef1798dcc0700c5d5.jpg)
ट्विटर पर जारी किया गया ये ट्रेलर, एक बेहद मनोरंजक फिल्म की झलक दिखलाता है_
21 जुलाई को महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने ख़ास मित्र आनंद पंडित की अगली गुजराती फिल्म '3 एक्का' का ट्रेलर जारी किया. पंडित ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की बच्चन बड़ी सरलता से किसी न किसी रूप में उनकी फिल्मों का हिस्सा बन ही जाते है. वे आगे कहते हैं, "उन्होंने स्वेच्छा से मेरी गुजराती फिल्म 'फक्त महिलाओ माते' में एक ख़ास भूमिका निभाने का फैसला किया था और दर्शकों को पूरी तरह आश्चर्यचकित कर दिया. लेकिन जब वे परदे पर नहीं दिखायी देते तब भी उनका निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मुझे बेहद खुशी और गर्व है की उन्होंने इस बेहद खास फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है."
T 4711 - The Terrific Trio is back again with hilarious rib-tickling comedy. Get ready to get your mind blown.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 21, 2023
Wishing my dear friend @@anandpandit63 loads of success. #3Ekkahttps://t.co/Oed8Dw6qbC
जब से '.त्रण एक्का' की घोषणा हुई है, तभी से दर्शक और सिनेमा विशेषज्ञ यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि यश सोनी, मल्हार ठाकर और मित्रा गढ़वी की जादुई तिकड़ी इस बार क्या कमाल दिखाएगी. और अब ट्रेलर ने जल्द ही रिलीज होने वाली इस धमाकेदार मनोरंजन से भरी फिल्म के प्रति उन्हें और भी उत्सुक बना दिया है.
आनंद पंडित कहते हैं, " ट्रेलर ने वाकई में सभी का उत्साह बढ़ा दिया है. अब तक दर्शकों को कहानी का अंदाजा भी हो गया है, जो तीन युवा लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी कारणवश पैसा कमाने के लिए एक साधारण-मध्यम वर्गीय घर को एक जुए के अड्डे में बदल देते हैं. यह एक मज़ेदार कॉमेडी है और ट्रेलर भी इस बहुरंगी कथानक की ऊर्जा को प्रदर्शित करता है."
'फक्त महिलाओ माते ' 'चेहरे' और 'डेज ऑफ तफ़री' के बाद वैशाल शाह की 'जन्नॉक फिल्म्स' के साथ यह पंडित की चौथी फिल्म है और उनका कहना है, "हम दोनों पारिवारिक मनोरंजन के प्रति एक समान समर्पित हैं और हमने इस फिल्म को बहुत चाव और लगन से बनाया है. " वैशाल शाह कहते हैं , "हम ऐसा सिनेमा वापस लाना चाहते हैं जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सके और जैसा कि ट्रेलर से पता चलता है, यह फिल्म शुद्ध मनोरंजन से भरपूर है."
फिल्म में हितु कनोडिया, किंजल राजप्रिया, ईशा कंसारा, टार्जनी भादला, चेतन दैया भी हैं और इसका निर्देशन राजेश शर्मा ने किया है. यह 18 अगस्त को रिलीज होगी.