/mayapuri/media/post_banners/5543008fc69917c8e707d58f094ea5e6f6313022517cf2614e07dd9ac1a7d642.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। वो सोशल मीडिया साईट पर भी काफी एक्टिव देखे जाते है और अपनी हर भाव को फैंस के साथ शेयर करते है। वहीं इन दिनों वो अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे है और शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं। इस बीच महानायक ने ऋषिकेश में गंगा आरती ही है।
/mayapuri/media/post_attachments/c4814b926f21682fd8a2f65f883d8b65bf84ff28f9d0d975a201735c7f78aec7.jpg)
आपको बता दें कि, महानायक अमिताभ बच्चन गुरूवार की शाम को गंगा आरती में शामिल होने के लिए परमार्थ निकेतन पहुंचे। जहां पर खूब अच्छे से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने वहां आश्रम का भ्रमण किया और साथ ही महानायक को देखने के लिए वहां पर बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े थे। जिसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन वीडियो में महानायक को गंगा आरती करते भी देख सकते है।
वहीं महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुडबाय के लिए तीर्थनगरी गए है। साथ ही कुछ दिन पहले परमार्थ निकेतन परिसर में अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर सुनील ग्रोवर को साथ परमार्थ निकेतन की यज्ञशाला, आश्रम परिसर और बगीचों में फिल्म के कई सीन्स शूट किए गए थे। इसी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो और वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/7c4ef2b417191e5a3ea6721a150e2c792183b26b098d1df7dc349cffbe9a45af.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)