Advertisment

महानायक अमिताभ बच्चन ने इरफान खान के बेटे बाबिल को लिखा खत

महानायक अमिताभ बच्चन ने इरफान खान के बेटे बाबिल को लिखा खत
New Update

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर चर्चा का विषय बने रहते है। सोशल मीडिया पर भी बिग बी को काफी एक्टिव देखा जाता है। वो हर मुद्दे को लेकर अपनी राय रखते है। वहीं अमिताभ बच्चन ने साल 2015 में दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म पीकू में काम किया था, और इसी बीच बीग बी ने इरफान के बेटे बाबिल को लिखा लेटर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

publive-image

आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने बाबिल को लिखा ये लेटर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने लेटर में लिखा, 'मेरे प्यारे बाबिल, जिंदगी कुछ समय के लिए है और मौत वो सच है जो हमेशा के लिए रहता है, लेकिन जो दोस्ती होती है वो 'मौत' से भी परे होती है, यादें पीछे रह गए लोगों पर हमेशा के लिए एक छाप छोड़ जाती हैं, और इन यादों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

publive-image

उन्होनें आगे लिखा- 'हर बार हमें एक मुहावरे, एक चुटकुले, एक एक्शन के माध्यम से किसी करीबी की याद दिलाई जाती है, यह वो चीजें होती हैं जो हमें मौत के बाद भी करीब रखती है। तुम्हारे पिता एक बहुत ही महान आत्मा थे और उन्होंने जिनकी भी जिंदगी को छुआ वो आज एक बेहतर इंसान हैं, क्योंकि वो उनसे मिले थे। उनकी सबको बहुत याद आती है।' इसी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना लेटर को खत्म करते हुए बाबिल और उनकी मां सुतपा सिकदर और छोटे भाई अयान के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

publive-image

बता दें कि, ये लेटर अमिताभ ने बाबिल को ये लेटर 17 मार्च 2022 को लिखा है। यह लेटर एक खूबसूरत लेटरहेड वाले पेपर पर प्रिंट किया गया है, जिसमें महानायक के दस्तखत भी हैं।

#Amitabh Bachchan #IRFAN KHAN #actor Amitabh Bachchan #Irfan Khans son Babil
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe