Monika Panwar का गुड़िया का किरदार बेहतरीन अदाकारी की एक मिसाल है

author-image
By Mayapuri
New Update
Monika Panwar का गुड़िया का किरदार बेहतरीन अदाकारी की एक मिसाल है

Netflix india नेटफ्लिक्स इंडिया का क्राइम ड्रामा ‘जामताड़ा’ jamtara एक और रोमांचक सीजन के साथ लौट आया है. इस सीरीज का मकसद सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना नहीं, बल्कि उन्हें जागरूक और सशक्त करना भी है. इस हफ्ते, 23 सितंबर 2022 को रिलीज हो रहा ‘जामताड़ा’ का दूसरा सीजन पहले से भी कहीं बेहतर होने वाला है, क्योंकि इस बार जालसाजी की एक ऐसी दुनिया सामने आने वाली है, जिसमें दांव पहले से कहीं ज्यादा है और खतरा काफी बड़ा है. इस सीजन में बदले, धोखे, राजनीति और सत्ता पाने की कभी ना बुझने वाली प्यास को बड़ी ही बारीकी से बुना गया है. इसमें सत्ता का रुख बदलने वाला है, क्योंकि कुछ नए खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं.

पहले सीजन की कहानी काफी पसंद की गई, जिसका श्रेय शानदार युवा एक्टर्स-स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और अंशुमन पुष्कर को जाता है. इन सभी कलाकारों ने अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों के सामने धोखाधड़ी की कहानियों को जीवंत कर दिया था. 

gudiya ‘गुड़िया’ जैसे दमदार किरदार को निभाने के बारे में रोशनी डालते हुए, Monika Panwar मोनिका पंवार कहती हैं, “पिछले सीजन में जहां गुड़िया अपना अस्तित्व तलाश रही होती है, वहीं यह सीजन उसके बने रहने के संघर्ष की बेहतरीन कहानी होने वाली है. एक कलाकार के तौर पर मुझे मुश्किल भूमिकाएं निभाने में मजा आता है, जिससे मुझे अलग-अलग तरह के इमोशन का अनुभव मिले. यदि हमारे डायरेक्टर-सौमेंद्र पाधी नहीं होते तो मैं इस सफर का रास्ता तय नहीं कर पाती. वो एक कमाल के टीचर हैं. बतौर एक्टर, उनके साथ काम करना बेहद ही सीखने वाला अनुभव रहा- जिसे जिंदगीभर संभालकर रखा जाए. गुड़िया का किरदार जिस तरह से आकार ले रहा था, उन्होंने हर कदम पर मुझे गाइड किया. यहां एक बात और कहनी होगी कि जब आप अमित सियाल और सीमा पाहवा जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम कर रहे हों तो आपको अंत में काफी कुछ सीखने को तो मिलना ही है. बिना देरी किए मैं बताना चाहूंगी कि इस सीजन में गुड़िया के इस सफर में काफी कुछ है और यह देखने लायक होने वाला है.”

देखिए, ‘जामताड़ा’ सीजन 2 केवल नेटफ्लिक्स पर, 23 सितंबर से

Latest Stories