Advertisment

मदर्स डे के मौके पर सोनी सब के कलाकारों ने क्या कहा

New Update
मदर्स डे के मौके पर सोनी सब के कलाकारों ने क्या कहा

गीतांजलि टिकेकर, ‘शुभ लाभ आपके घर में’, सविता का किरदार निभा रही हैं :

publive-image

“अपने जीवन में एक मां के तौर पर अब तक मैंने जो कुछ भी किया वह सबसे मुश्किल रहा और उतना ही सुखद अनुभव भी। जब मेरा बेटा हुआ, उसने मुझे जीवन का एक बिलकुल ही नया नजरिया दिया और मुझे यह एहसास कराया कि महिलाएं वाकई कितनी हिम्मती हो सकती हैं- शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से। यह उसी नजरिये की वजह से संभव हुआ है जब मैंने सोनी सब के ‘शुभ लाभ’ में मां और सास की भूमिका निभायी। यह एक मां की ताकत, उसका प्यार और प्रार्थनाओं का ही कमाल है कि उसके बच्चे को दुनिया की हर बुरी चीज से बचाता है। इस मदर्स डे में मैं सभी मांओं को यह याद दिलाना चाहूंगी कि खुद पर यकीन करें। वह शक्ति के सही अर्थ को साकार करती हैं! मांओं के बिना यह दुनिया अधूरी है।”

परिवा प्रणति, ‘वागले की दुनियामे वंदना की भूमिका निभा रही हैं :

publive-image

“आपके बच्चे का मुस्कुराता चेहरा झट से आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देता है। मां होना यही होता है। किस्मत ने मुझे एक प्यारे बेटे से नवाजा है, उसे लगता है कि मैं उसका सूरज और चांद हूं! और दिलचस्प बात है कि मुझे परदे पर भी ‘वागले की दुनिया’ में दो प्यारे-प्यारे बच्चों की मां बनने का मौका मिला है। वैसे मेरा बेटा काफी छोटा है, लेकिन टीनएजर्स की मां की भूमिका निभाने से मुझे इस बात की झलक मिल गई कि मां के रूप में आगे मेरे लिये क्या होने वाला है और मैं बता सकती हूं कि यह सफर वाकई बहुत रोमांचक होने वाला है। इस मदर्स डे मुझे थोड़ा क्वालिटी टाइम अपने बेटे के साथ बिताने की उम्मीद है और आगे आने वाले कल के लिये उसके अनमोल बचपन की कुछ प्यारी यादें बिताने की।”

अंगद हसीजा, ‘धर्म योद्धा गरुड़में तक्षक की भूमिका निभा रहे हैं :

publive-image

“मांओं के लिये मेरे दिल में बहुत इज्जत है। एक बेटा और अब एक पिता होने के नाते, मैंने दो अद्भुत मांओं को देखा है और कैसे वह अपने बच्चे को दुलार करने में अपना सबकुछ न्यौछावर कर देती हैं। इस मदर्स डे, मैं अपनी बेटी के साथ मिलकर उसकी मां के लिये सरप्राइज तैयार करने में मदद करने वाला हूं। अपने बच्चों को सिर्फ मांओं को प्यार करना नहीं, बल्कि उनके लिये जो कुछ भी करती हैं, उसका सम्मान और प्रशंसा करना भी सिखाना जरूरी है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपनी बेटी को ऐसा करना सिखा पा रहा हूं। मांओं की वजह से ही इस दुनिया में खुशियां हैं। मुझे पता है उनकी वजह से ही मेरी जिंदगी में खुशी है!”

कंगन बरुआ, ‘सब सतरंगीमें गार्गी की भूमिका निभा रही हैं :

publive-image

“अक्सर, बच्चे का पहला शब्द मां होता है। मेरे लिये, यह शब्द दुनिया का सबसे खास शब्द है, क्योंकि वह सबकुछ है जो मैं अपनी मां के लिये महसूस करती हूं। मेरे लिये मेरी मां मेरी जिंदगी की सबसे अहम इंसान हैं और मदर्स डे पर उनसे दूर होना बहुत ही मुश्किल है! बचपन में मैं मदर्स डे पर उनके लिये ब्रेकफास्ट बनाती थी और उनके लिये तोहफा लेती थी। जब मैं उन्हें यह देती थी तो उनके चेहरे की मुस्कुराहट मेरा दिन बना देती थी। वैसे तो मैं इस साल भी अपनी मां को तोहफा भेजूंगी, लेकिन वह वैसा नहीं होगा। मैं उनके लिये और भी ज्यादा करना चाहती हूं और उन्हें दुनिया की सारी खुशियां देना चाहती हूं जो उन्होंने मेरे लिये किया और कर रही हैं। आई लव यू मॉम और आपके बिना मैं वो नहीं बन पाती है जो आज मैं हूं!”

Advertisment
Latest Stories