/mayapuri/media/post_banners/10494d0c57407c371a734d746f55b9551345000d7f07ad3d4d64562b16ca3b8f.jpeg)
टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का बेहतरीन सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी है। वहीं शादी के बाद मौनी और सूरज को कई बार एक साथ में स्पॉट किया गया है। इसी बीच अब मौनी अपने पति सूरज के साथ आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं।
आपको बता दें कि, गुरु जी से मिलने के बाद एक्ट्रेस मौनी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो कि अब वायरल होने लगी है। मौनी रॉय ने आश्रम में गुरु जी के साथ बिताए पलों का एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस मॉनी रॉय ने साड़ी पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी और सूरज नांबियार ने कुर्ता पहना था।
इसी के साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें दोनों सद्गुरु के चरणों के पास बैठकर उनसे आशीर्वाद मांग रहे है। वहीं मौनी ने अपना सिर भी सदगुरु की गोद में रखा हुआ है साथ ही मौनी ने कैप्शन में लिखा- 'आभारी हूं सद्गुरु।' एक्ट्रेस मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी को लगभग एक महीना होने वाला है और ये कपल तभी से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।