/mayapuri/media/post_banners/54f258b1046e753621164d42064c18fb3657420c0617c6851813636bc65920ab.jpg)
टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का बेहतरीन सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय काफी सुर्खियों में छाई रहती है। वहीं हाल ही में मौनी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को काफी एक्टिव देखा जाता है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे तहलका नचा दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/6af71cd57f64b84bb265844653d33a25a132230aa0cf828ff8052e5577fccfd8.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है। जिनमें वह बीच पर इंजॉय करती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में वो दुबई में समुद्र के किनारे धूप का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं। इसी के साथ सभी तस्वीरों में मौनी रॉय एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही है। वहीं एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में भी अपने रिएक्शन दे रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/23bfc767b3fc59ce8c06689871c447e72c4a062d5ee832d566c18b57042863a8.jpg)
वहीं एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कल हम कुछ दूर साथ चले, वहां से कुछ फूल उठाकर, हमने खूब सारा खाया-पीया, थोड़ा सा पढ़ा भी, बैठे और लेटे, नीले आसमान और बीच को देखते हुए खूबसूरत पल बिताए।... और फिर हम कुछ दूर और साथ चले।
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)