/mayapuri/media/post_banners/f422b895b3f86e3994bd2be8209620125991497e15be8b3809290e1bb7b79969.jpg)
हमारी दिग्गज गायिका लता मंगेशकर कल रात मल्टी ऑर्गन फेल होने के बाद हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होनें लगभग एक महीना जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं लता मंगेशकर इंदौर की रहने वाली थी। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीदी की याद में कुछ फैसले लिए है।
/mayapuri/media/post_attachments/cf0b194faae72181a7bbc054a9aa7c2b4625e780a629e9b1bb823b15f803190c.jpg)
आपको बता दें कि, दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का मध्य प्रदेश से काफी गहरा नाता था। उनका जन्म इंदौर में हुआ था। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता दीदी की याद में उनके नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रहालय और प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया है। वहीं उन्होनें स्मार्ट सिटी पार्क पहुंच कर लता मंगेशकर की स्मृति में बरगद का पौधा लगाया।
/mayapuri/media/post_attachments/84c785a1583090129b8d6420f0c3b007a6353a9512195b945c3070c67a0a0ca5.jpg)
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा- लता दीदी के गीत सुनना मेरी हॉबी थी, वो मेरे जीवन में एक खालीपन छोड़ गई है। लेकिन, वो हमेशा अपने गीतो से सभी के दिलों में जीवित रहेंगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि लता जी के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रहालय और उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही हर साल लता दीदी के नाम का लता पुरस्कार दिया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/84c785a1583090129b8d6420f0c3b007a6353a9512195b945c3070c67a0a0ca5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)