Advertisment

मृणाल ठाकुर ओरिजिनल 'जर्सी'  के सुपरस्टार हीरो नानी से मिलकर फूली नहीं समाई

New Update
मृणाल ठाकुर ओरिजिनल 'जर्सी'  के सुपरस्टार हीरो नानी से मिलकर फूली नहीं समाई

'-सुलेना मजुमदार अरोरा

मृणाल ठाकुर, इन दिनों अपनी नवीनतम फिल्म  जर्सी के हिंदी रीमेक में विद्या की भूमिका द्वारा सबको प्रभावित करके प्रशंसा पा रही है । पिछले दिनों मृणाल की मुलाकात इस फिल्म के तेलगु ओरिजिनल हीरो, सुपरस्टार नानी से हो गई जो बिल्कुल आकस्मिक और प्यारे तौर पर चौंकाने वाली थी। इस तेलुगु सुपरस्टार से मृणाल की मुलाकात हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हुई, जहां वो दलकर सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

Advertisment

publive-image

मृणाल उस साउथ के सुपरस्टार की नम्रता से मंत्रमुग्ध थी। उधर नानी ने भी मृणाल को बताया कि वो अपनी ओरिजिनल 'जर्सी' के इस हिंदी रीमेक, (जिसमें शाहिद की मुख्य भूमिका है) को लेकर बेहद उत्साहित है। यह हिंदी फिल्म ' जर्सी' जो आज पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर चर्चित है, दरअसल एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है जिसके ओरिजिनल वर्शन में नानी और श्रद्धा ने परफॉर्म किया था जिसे देखकर मृणाल को उसके रीमेक का हिस्सा बनने के लिए उत्साह मिला। संयोग से तीन वर्षो के अंतराल में बनी इन दोनों फिल्मों के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी है।

publive-image

मृणाल बोली, “नानी बहुत विनम्र और इतना प्यारा है। उन्होंने मेरे साथ इस रीमेक को देखने के लिए अपनी उत्तेजना भी साझा की और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वे इसके बारे में क्या रिएक्शन देतें हैं। जब मैंने मूल फिल्म देखी, तो श्रद्धा और उनके प्रदर्शन ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिली।'

Advertisment
Latest Stories