Advertisment

लता मंगेशकर की स्मृति में मुम्बई यूनिवर्सिटी शुरू करेगा- सेंटर फॉर एक्सिलेंस विभाग और गोल्ड मेडल अवार्ड

लता मंगेशकर की स्मृति में मुम्बई यूनिवर्सिटी शुरू करेगा- सेंटर फॉर एक्सिलेंस विभाग और गोल्ड मेडल अवार्ड
New Update

-शरद राय

स्वर्गीय लता मंगेशकर के सम्मान में मुंबई विश्व विद्यालय एक नए विभाग की शुरुवात करने जा रहा है।यह विभाग होगा 'सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन लाइट म्यूजिक'। इस विभाग के अंतर्गत एडवांस स्टडी और एक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।यह सेंटर लताजी के कामों पर पढ़ाई और रिसर्च कराने की शुरुवात करेगा।यह कार्य मंगेशकर चेन के अंतर्गत होगा। यूनिवर्सिटी का म्यूजिक विभाग भी लता जी के नाम पर एक गोल्ड मेडल देने का आरम्भ करेगा। यह अवार्ड संगीत विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम आए छात्र को प्रदान किया जाएगा। संगीत छात्रों को मॉडर्न स्टूडियो, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और  तकनीकी फेसेलिटी प्रदान की जाएगी।यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया की विदेशी छात्र भी इस संकाय में भारतीय म्यूजिक पढ़ सकेंगे।

publive-image

मुम्बई ग्लोबल अवार्ड के अंतर्गत अब दिया जाएगा-भारत रत्न ,स्वर कोकिला लता मंगेशकर सम्मान

मुम्बई ग्लोबल अखबार समूह (हिंदी, अंग्रेजी) द्वारा हर वर्ष मुम्बई ग्लोबल अवार्ड आयोजित किये जाते हैं। जिनका अगला अवार्ड  कोलकत्ता और सिंगापुर में सम्पन्न होगा।समूह के चेयरमैन राज कुमार तिवारी ने 'मायापुरी' को बताया कि अबसे वे एक नई केटेगरी का अवार्ड शुरू कर रहे हैं जिसका नाम होगा 'भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर सम्मान'। मुम्बई ग्लोबल अगले महीने कोलकत्ता में होने जा रहे अपने अवार्ड आयोजन से ही लता जी के नाम का सम्मान दिए जाने का निर्णय किया है। लिजेंडरी सिंगर लताजी के नाम पर बॉलीवुड में संगीत के लिए अवार्ड देने की यह एक अच्छी पहल कही जाएगी।

publive-image

#Lata Mangeshkar #about lata mangeshkar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe