/mayapuri/media/post_banners/182ef791e4421f2c3f32d56cfb40f7cf85ef8fa8de3bbdd53e258bd4a8daf3c5.jpg)
के.रवि (दादा)
मुमताज बॉलीवुड की दिग्गज अविस्मरणीय अदाकारा, मुमताज़ जिन्होंने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों का दौर दिखाया। अब 74 साल की अभिनेत्रि मुमताज पिछले 2 हफ्ते से मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। घर लौटने के बाद मुमताज ने अपने स्वास्थ बारे में अद्यतन दीया।
/mayapuri/media/post_attachments/113b9b47ca21e1b53065352689ed1c4322e3704df410424e93a12a11d3968d42.jpeg)
ज्ञात हो कि पेट में संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल मुमताज की सेहत ठीक है। अपने स्वास्थ को लेकर मुमताज ने बताया कि आखिर किस बीमारी के अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही उन्होंने 25 साल पहले का उस दर्द का भी जिक्र जिसके कारण डॉक्टर बाएं हाथ में इंजेक्शन नहीं लगा सके। मुमताज इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस नामक बिमारी से पीड़ित हैं। जो एक तरह का डायरिया का हमला होता है और वह दवाईया लेने से भी ठीक नहीं होता है। अभिनेत्री मुमताज ने बताया की यही कारण है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
/mayapuri/media/post_attachments/38bd0f79afb8e07db40f30d45c6a8bdc7a6e56a8ccace4014b46131e16f49fe4.jpeg)
मुमताज ने कहा कि डॉक्टर फिरोज सूनावाला ने उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की, जो मुंबई के कुलाबा में उनके आवास से लगभग 10 किमी दूर है। अभिनेत्री मुमताज ने बताया की ब्रीच कैंडी अस्पताल के कर्मचारियों का उनके साथ बहुत अच्छा बर्ताव रहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि मैं आगे बात करूं, मुझे डॉ राजेश सैनानी के साथ साथ सारे अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहिए। जिन्होंने अस्पताल में मेरी सेवा करते हुए सही इलाज किया।
/mayapuri/media/post_attachments/f7aeee48d3597110ea46cdf90fc5a8279028d05c55ffb0c846baf4db3eea1b82.jpeg)
ब्रिजकैंडी अस्पताल में भी उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा। तो विशेष रूप से उनके पति मयूर माधवानी जो यूएस में रहते हैं। वे मुमताज जी की तबीयत के बारे में जानने के बाद वह भारत आ रहें थे, पर मुमताज जी ने ही उन्हें रोक दिया। इस पर मुमताज जी कहती है कि मैं कितनी लकी हूं कि मेरे पति मुझे इतना प्यार करते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3079d42e330d5a37489ec53ed70721eec5536076a044cb5ca726e57dd79acca7.jpeg)
ब्रीच कैंडी अस्पताल में गुजारे दिनों को याद करते हुए मुमताज जी कहती है कि वो दिन आसान नहीं थे। उन्होंने बताया कि मेरी स्कीन काफी नाजुक है और मुझे एक हफ्ते तक ड्रिप पर ही रखा गया था। उन्होंने अपनी परेशानी शेयर करते हुए बताया कि ड्रिप केवल मेरे दाहिने हाथ में ही लगाई जा सकती थी, मेरा बाएं हाथ इसके लिए यूज नहीं किया जा सकता थे , क्योंकि 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तब मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/b7ac0bb88c3fe6ea0a02142a9e3571ea6f3f82dcd17be6dca118f6b5b6948afb.jpeg)
60 के दशक की इस अदाकारा आखिर में उन्होंने बताया कि वह 11 मई को पति के पास वापस लंदन जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 10 मई को वह मुंबई से रवाना होंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/ae705d8c9c9eb148aa1c3c05dd7118e733c2b006280c0bc19292d47a5eb86c1f.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)