-शरद राय
एक तरफ जहां सभी राजनैतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश में होने जा रहे चुनाव के दौरान प्रदेश की खींचतान करने में जुड़ी हैं, वहीं बॉलीवुड से जुड़े संगीतकार सुधाकर स्नेह और गायक शाहिद माल्या ने उत्तर प्रदेश के इतिहासिक गौरव का महिमा मंडन करता हुआ एक 'थीम सांग' तैयार किया है जिसे वह उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर रिलीज किये हैं।
पेश है गीत-
जय हो उत्तर प्रदेश
जय हो पावन प्रदेश
हिन्द का है तू ही सिरमौर, सम्मान है तू
विश्व वर्णीय पूज्य भारत की पहचान है तू
राम कृष्ण विश्वनाथ करते कण-कण में वास
वाल्मीकि, भृगु, सूर, तुलसी और वेदव्यास
अयोध्या, मथुरा, प्रयाग, अमृत्य काशी विशेष
जहां जन्म लेने को हर्षें ब्रह्मा, विष्णु, महेश
जयति जय जय जय उत्तर प्रदेश
जयति जय जय जय उत्तर प्रदेश
वीर विक्रमादित्य, दिव्य सम्राट हर्षवर्धन
हरिश्चंद्र का सत्य यहां, एकलव्य का गुरु दर्शन
विंध्यवासिनी, देवीपातन, बाबा गोरखनाथ
तेरी धरती पर उतरी गंगा भागीरथ के साथ
विश्वामित्र, वशिष्ष्ठ सप्तऋषिओं में वामदेव
नाट्यशास्त्र, संगीत , जगत को दिया है सामवेद
श्रृंगी, दधीचि, कण्व, अत्रि, धन्वन्तरि, भारद्वाज
आदिनाथ, श्री ऋषभदेव, केवट की कथाएं ख़ास
रसखान,रहीम,रैदास,कवीर-सा योगी संत अशेष
गौतम बुद्ध ने सारनाथ से दिया प्रथम उपदेश
जयति जय जय जय उत्तर प्रदेश
जयति जय जय जय उत्तर प्रदेश
श्रावस्ती शान सुहेलदेव कन्नौज की है गाथा
झांसी रानी की कहानी हर बुन्देल गाता
अशफाकुल्ला,मंगल, बिस्मिल, आज़ाद ने सींचा
अब्दुल हमीद, नानाजी, दीनदयाल का बगीचा
प्रसाद, शरण, सुभद्रा, बच्चन, नीरज, महामना
राष्ट्रभक्ति और संघशक्ति का तू ही रज्जु बना
प्रेमचंद, महादेवी, फ़िराक़, ध्यानचंद का देश
धर्म, कला, साहित्य, योग-तप सबका समावेश
अमरप्रेम का ताजमहल देता सबको सन्देश
वसुधैव कुटुंबकम का यहां सदा पूर्ण परिवेश
जयति जय जय जय उत्तर प्रदेश
जयति जय जय जय उत्तर प्रदेश
जय हो उत्तर प्रदेश
जय हो पावन प्रदेश