/mayapuri/media/post_banners/a775cac2b78c865f712dda2f8fc6e1f80de8cfc72a0bbaedf4cf68dd35958804.jpg)
ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह के पहले भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के प्रीमियर के साथ सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभूतपूर्व उत्सव मनाता है। असल में दर्शक भी इस शो का काफी आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कथाओं के जरिए अपनी जड़ों से जोड़ता है।
/mayapuri/media/post_attachments/1e3eb40e008b6a8dd2457ae511f237e76efbf77f2272d55a9abc2b277b72c442.jpg)
जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी असाधारण और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं इस वीकेंड स्वर्ण स्वर भारत के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट अथर्व ‘मैं बालक तू माता शेरावालिए‘ गाकर सबका मन मोह लेंगे। इसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने सभी को अपने एक्ट से इतना मंत्रमुग्ध कर दिया कि सभी अपने बचपन की यादों में खो गए। असल में होस्ट रवि किशन तो अथर्व की परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की यादें ताजा कीं और बताया कि शुरुआत में उनके पिता उनकी एक्टिंग का समर्थन नहीं करते थे। लेकिन उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया और उनके सपने पूरे करने में उनकी मदद की।
/mayapuri/media/post_attachments/12598e3132241c8ed30b84570593d02eaa5f12980e3279d7b08628b7adc06604.jpg)
रवि किशन बताते हैं, 'बहुत-से लोग ये नहीं जानते कि मैंने कई वर्षों तक संघर्ष किया है और सफलता हासिल करने से पहले अपने करियर में बहुत-से रोल्स निभाए हैं। मैं बनारस के पास स्थित एक गांव से हूं, जहां मेरे पिता एक पुजारी थे। मैं बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहता था। असल में मैंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए रामलीला में सीता का रोल भी किया था, लेकिन मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं एक्टिंग करूं। दूसरी और मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया। वो चाहती थीं कि मैं अपना सपना पूरा करूं और एक्टिंग की अपनी लगन के साथ आगे बढ़ूं। इसलिए एक दिन मेरी मां ने मुझे 500 रुपए दिए और उन पैसों से मैं अपने सपनों को पूरा करने मुंबई भाग आया। आज भी चुनाव के दौरान जब मैं यात्रा करता हूं तो मैं अपनी मां को जमीनी स्थिति समझाने के लिए कॉल करता हूं। वो बड़ी होशियार हैं और मेरी जिंदगी में मेरा सपोर्ट सिस्टम रही हैं। मुझे आज तक जो भी शोहरत मिली है, उसका पूरा श्रेय मेरी मां को जाता है।'
/mayapuri/media/post_attachments/d0d7823c1c45ea759db1efa4400dc5a1239a8a140030ed5d7791b952b622f3a3.jpg)
जहां अथर्व की परफॉर्मेंस और रवि किशन के खुलासे यकीनन आपको चैंका देंगे, वही थोड़ा इंतजार कीजिए और नवरात्रि के पावन दिनों के अवसर पर इस शो के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की खूबसूरत परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए। हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की बेहतरीन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की करिश्माई परफॉर्मेंस का आनंद लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, हर रविवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)