Advertisment

जन्मदिन मुबारक हो नादिरा बब्बर

जन्मदिन मुबारक हो नादिरा बब्बर
New Update

फिल्म अभिनेत्री और थिएटर आर्टिस्ट नादिरा बब्बर का जन्म 20 जनवरी 1948 को मुंबई में हुआ था।नादिरा बब्बर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से पूरी की है और ग्रेजुएशन एक्टिंग में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से की जहाँ इन्हें एक्टिंग में गोल्ड मॉडल मिला और जर्मनी जाने के लिए स्कालरशिप भी मिली। नादिरा बब्बर की शादी अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के साथ हुई है। उनसे उन्हें दो बच्चे हैं। जूही बब्बर और आर्य बब्बर। उनका एक सौतेला बेटा भी है-प्रतीक बब्बर।

नादिरा बब्बर ने अपने करियर की शुरुआत एकजुट थिएटर ग्रुप से वर्ष 1981 में की थी और इस ग्रुप को अपने जीवन के 30 साल और 60  से ज़्यादा प्ले भी दिए जैसे संध्या छाया, लुक बैक इन एंगर, बल्लभपुर की रूप कथा, बात लात की हालात की, भरम के भूत, शाबाश अनारकली और बेगम जान। थिएटर के साथ नादिरा बब्बर ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिनमे जय हो,

बल्ले बल्ले! अमृतसर टू एल.ऐ, प्राइड एंड प्र्ज्युदिस और सनी देओल अभिनीत और निर्देशित फिल्म घायल वंस अगेन शामिल है।

#Nadira Babbar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe