बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का जन्म 22 जनवरी 1972 को मुम्बई में शिरोडकर परिवार में हुआ जो की पहले ही मराठी फिल्मो में बहुत योग दान दे चूका है। इनकी दादी मिनाक्षी शिरोडकर एक मराठी एक्ट्रेस थी और ये मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स शिल्पा शिरोडकर की बहन भी हैं। साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3.5 साल छोटे हैं। महेश-नम्रता के दो बच्चे, बेटा गौतम (करीब 9 साल) और बेटी सितारा (ढाई साल) हैं।
इन दिनों लाइमलाइट से बिल्कुल दूर नम्रता शिरोडकर अपने पारिवारिक जीवन में बिजी हैं । लेकिन ये खूबसूरत अदाकारा एक समय बॉलीवुड में काफी चर्चित एक्ट्रेस थी । नम्रता ने 1993 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी। वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी पांचवे स्थान पर रही थीं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने और कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों का रुख किया।1998 में नम्रता ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से डेब्यू किया था। हालांकि, इसमे उनकी भूमिका छोटी थी और लीड रोल में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना थी।
इसके पहले नम्रता ने फिल्म ‘पूरब की लैला पश्चिम की छैला’ साइन की थी, लेकिन ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो सकी। उनकी सफल फिल्मों में पुकार, वास्तव, हेरा फेरी, अस्तित्व, कच्चे धागे, तेरा मेरा साथ रहे, LOC कारगिल शामिल हैं। बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया और महेश बाबु से शादी करने के बाद वहीँ की होकर रह गई ।उनकी आखरी फिल्म रोक सको तो रोक लो और ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस थी।