/mayapuri/media/post_banners/98b98b23dcf663dbd03b451cc99e1bba3e6232266e731affbf136002f1642295.jpg)
निया शर्मा टीवी की बेहद फेमस एक्ट्रेस है और उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी बोल्डनेस की वजह से जाना जाता है। निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखी जाती है और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इसी बीच निया शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/fb23eb75c3d605b00524bff395fadd08163f62a6d7b75b159f9ec5473d579b19.jpg)
आपको बता दें कि, हाल ही में निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही है। निया शर्मा ने ये फोटोशूट ब्लू कलर का डीप नेक लंहगा पहनकर कराया है। जिसमें वो काफी हॉट लग रही है। वहीं निया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/a6a9f672cf523d362ba3badf2e4040ac88fc72205b47c92c1d512d379e8927b7.jpg)
वहीं निया शर्मा ने इस आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप किया हुआ है साथ ही उन्होंने अपने बालों को ओपन लुक दिया हुआ है। निया की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं निया शर्मा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। जिसमें वो अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आती है। लेकिन इस बार निया का लंहगे वाला लुक बेहद अलग है।
/mayapuri/media/post_attachments/e46670cd95ac05ad272d25169295abf4e34cc64ec5f374a052bfbdc847bc0c67.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)