/mayapuri/media/post_banners/5a01f9463e99e5e73d35b07b74081bca698499d6cd9632ac8598fe6b899f5e92.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हमेशा से ही सुर्खियों में छाए रहते है। वहीं इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर काफी चर्चा में है। इसी बीच फिल्म बच्चन पांडे का एक नया सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। जिसका नाम है ‘मेरी जान मेरी जान’। ये फिल्म का बेहद रोमांटिक ट्रैक है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/9dea0be5cb3bc051353e454fbb2f5528f45984afe45ea78b504dae6c849aef3a.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/3a444d6762ea66540aa2e95fc8088e7b5b4e20e8a2921a62baacef3c5d49fb25.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म बच्चन पांडे का दूसरा गाना 'मेरी जान मेरी जान' रिलीज हो गया है। वहीं इस गाने में अक्षय कुमार और कृति सेनन की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है। फिल्म बच्चन पांडे के नए सॉन्ग ‘मेरी जान-मेरी जान’ को मशहूर सिंगर बी-प्राक ने गाया है और इसके बोल जानी ने लिखे है। इसी के साथ एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर कर लिखा- 'जिसके बुलाने पर बच्चन चला आए, जिसके लिए बच्चन मरने को तैयार हो जाए, देखिए ऐसी भौकाल भरी मोहब्बत!
वहीं इस सॉन्ग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले फिल्म बच्चन पांडे का सॉन्ग मार खाएगा रिलीज किया गया था, जिसे इतना अच्छा रिस्पॉन्स नही मिला था लेकिन, उसमें अक्षय कुमार के डांस मूव काफी तारीफ-ए-काबिल था। वहीं अब हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग मेरी जान मेरी जान’को कुछ ही समय में लाखों की तादाद में व्यूज मिल गए है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)